All for Joomla All for Webmasters
समाचार

NDA की बैठक आज, BJP के लिए राह नहीं आसान, खूब हो सकती है सौदेबाजी? नीतीश-नायडू की चाल पर सबकी नजर

NDA Meeting Today Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी बार शपथ ग्रहण समरोह रविवार को हो सकता है. वहीं आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक होने वाली है. इस बैठक में NDA की ओर से सरकार बनाने पर चर्चा होगी. लेकिन इस बार BJP के लिए सरकार चलाने की राह पिछली बार की तुलना में आसान नहीं है.

ये भी पढ़ेंकंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF कांस्टेबल पर हुआ बड़ा एक्शन, सस्पेंड कर लगाई DE

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की आज बैठक होने वाली है. यह बैठक संसद के केंद्रीय कक्ष में होगी. बैठक में सभी नवनिर्वाचित सांसद मौजूद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में NDA की ओर से सरकार बनाने पर चर्चा होगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में NDA ने 293 सीटों पर जीत दर्ज की है और बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी बार शपथ ग्रहण समरोह रविवार को हो सकता है. लेकिन इस बार BJP के लिए सरकार चलाने की राह पिछली बार की तुलना में आसान नहीं हो सकती है. क्योंकि JDU और TDP दो बड़े दल हैं जिनके बिना सरकार नहीं चलाई जा सकती है. ऐसे में BJP के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपने सहयोगियों को खुश रखने की है.

पीएम मोदी की मोदी के राजग संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद TDP अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार जैसे गठबंधन के वरिष्ठ सदस्य राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और उन्हें समर्थन देने वाले सांसदों की सूची सौंपेंगे. सूत्रों ने कहा कि PM मोदी में संभवत: रविवार को शपथ ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें‘पीएम मोदी ने स्टॉक खरीदने की सलाह क्यों दी?’, शेयर मार्केट गिरने पर राहुल गांधी ने की जांच की मांग

JP नड्डा के घर पर हो चुकी है बैठक
गौरतलब है कि BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और चंद्रबाबू नायडू सहित NDA के कई बड़े नेता गुरुवार शाम ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. इससे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित BJP के वरिष्ठ नेताओं ने गुरुवार को दिनभर एक बैठक की और सरकार गठन के प्रयासों को गति देने को लेकर विचार-विमर्श किया. यह बैठक BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा के आवास पर हुई. बैठक के दौरान पीएम मोदी और अन्य नेताओं के बीच लंबी चर्चा हुई. साथ ही मंत्रिमंडल पर भी मंथन हुआ.

ये भी पढ़ेंGhaziabad AC Blast :नोएडा के बाद अब गाजियाबाद की सोसायटी में फटा एसी, जान बचाने को भागे घर के लोग

NDA की सहयोगियों पर मंत्रीमंडल पर नजर
BJP को सरकार में रहने के लिए नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की नजर मंत्रीमंडल पर होगी. JDU के के एक शीर्ष नेता ने कहा कि पार्टी की नजर कैबिनेट की ‘‘तीन’’ सीट पर है. सूत्रों ने कहा कि पार्टी को चुनाव से पहले कथित तौर पर तीन कैबिनेट पद और एक राज्य मंत्री (MOU) पद देने का वादा किया गया था. नीतीश कुमार का बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की भी मांग बहुत लंबी है. TDP के चंद्रबाबू नायडू भी मंत्रीमंडल में अपनी दावेदारी मजबूती से पेश करेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top