नई सरकार बनने से पहले तेल कंपनियों ने 7 जून 2024 (शुक्रवार) के लिए पेट्रोल-डीजल की नई दरें जारी कर दी हैं. बता दें कि तेल कंपनियों ने लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी. इसके बाद देश के सभी शहरों में इनके दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें– नौकरियों का पतझड़: गूगल ने 100 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, टेस्ला ने तो बना दिया रिकार्ड
नई दिल्ली. अगले हफ्ते तक देश में नई सरकार बनने जा रही है. नई सरकार बनने के बाद लोगों को उम्मीद रहेगी कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नरमी आए. देश में ईंधन की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों पर निर्भर करती हैं. क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव से भारत में ईंधन की कीमतों में बदलाव होता है.
नई सरकार बनने से पहले तेल कंपनियों ने 7 जून 2024 (शुक्रवार) के लिए पेट्रोल-डीजल की नई दरें जारी कर दी हैं. बता दें कि तेल कंपनियों ने लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी. इसके बाद देश के सभी शहरों में इनके दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज भी सभी शहरों में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. ऐसे में टंकी फुल करवाने से पहले जान लें आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल डीजल के रेट.
ये भी पढ़ें– अडानी ने रखा क्रेडिट कार्ड मार्केट में पैर, मिलेंगे भर-भर के रिवॉर्ड पॉइंट, फ्लाइट पैसेंजर्स को विशेष लाभ
मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के नए दाम (Petrol-Diesel Latest Prices)
-राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 94.72 रुपये, तो वहीं डीजल के दम 87.62 रुपये प्रति लीटर हैं.
-मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
-कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
-चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.98 रुपये, तो वहीं डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है.
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Rates 7 June 2024)
नोएडा: पेट्रोल 94.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल 94.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ें– DA के बाद सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी सीमा को 20 लाख से बढ़ाकर किया 25 लाख
घर बैठे पता करें पेट्रोल-डीजल के दाम (Check Fuel Prices By SMS)
अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताज़ा रेट आप एसएसएस के जरिए भी पता कर सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अगर आप BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के नए दाम की जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, अगर आप HPCL के कस्टमर हैं तो HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं.