All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp पर नई चैट शुरू होने से पहले ही डिलीट हो जाएगा पुराना मैसेज, इस सेटिंग का संभल कर करना होगा इस्तेमाल

वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। एक बड़े यूजर बेस के साथ वॉट्सऐप पर कई फीचर्स की सुविधा मिलती है। यूजर की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी एक ऐसा फीचर की सुविधा देती है जिसके साथ नई चैट शुरू करने से पहले पुराने सारे मैसेज खुद-ब-खुद डिलीट हो जाते हैं। दरअसल हम यहां वॉट्सऐप डिसऐपियरिंग मैसेज फीचर की बात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें– कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF कांस्टेबल पर हुआ बड़ा एक्शन, सस्पेंड कर लगाई DE

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। एक बड़े यूजर बेस के साथ वॉट्सऐप पर कई फीचर्स की सुविधा मिलती है।

ये भी पढ़ें– NDA की बैठक आज, BJP के लिए राह नहीं आसान, खूब हो सकती है सौदेबाजी? नीतीश-नायडू की चाल पर सबकी नजर

यूजर की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी एक ऐसा फीचर की सुविधा देती है जिसके साथ नई चैट शुरू करने से पहले पुराने सारे मैसेज खुद-ब-खुद डिलीट हो जाते हैं। दरअसल, हम यहां वॉट्सऐप डिसऐपियरिंग मैसेज फीचर की बात कर रहे हैं।

क्या है वॉट्सऐप डिसऐपियरिंग मैसेज फीचर

जब एक यूजर डिसऐपियरिंग मैसेज फीचर को इस्तेमाल कर रहा होता है तो नई चैट शुरू करने से पहले पुराने मैसेज चैट पेज से गायब हो जाते हैं। यानी एक तरह से पुराने मैसेज खुद-ब-खुद डिलीट होने लगते हैं।

वॉट्सऐप डिसऐपियरिंग मैसेज में मिलने वाले ऑप्शन

वॉट्सऐप डिसऐपियरिंग मैसेज के साथ एक वॉट्सऐप यूजर 24 Hours, 7 Days, 90 Days जैसे ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकता है।

ये भी पढ़ें– RBI की मॉनिटरी पॉलिसी का आज होगा ऐलान, क्या इस बार रेपो रेट में हो सकती है कटौती, जानिए MPC में कौन-कौन होते हैं शामिल

हालांकि, यहां बताना जरूरी है कि इस सेटिंग को ऑन रखते हैं कई बार काम के पुराने और जरूरी मैसेज भी डिलीट हो सकते हैं।

अगर आपको लगता है कि आपकी पुरानी चैट बहुत ज्यादा मायने नहीं रखती तो अपने हिसाब से इसे 1 हफ्ते से लेकर 90 दिन के टाइम पीरियड में ऑटो डिलीट होने दे सकते हैं।

वॉट्सऐप डिफॉल्ट मैसेज टाइमर ऐसे करें सेट

  • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
  • अब टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट पर क्लिक करना होगा।
  • अब Settings पर टैप करना होगा।
  • अब Privacy पर टैप करना होगा।
  • अब Default Message Timer पर टैप करना होगा।
  • अब 24 Hours, 7 Days, 90 Days में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

नोटः इस सेटिंग को सभी वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो किसी स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट के लिए सेट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें– क्रोनॉक्स लैब आईपीओ शेयर अलॉटमेंट स्टेटस को चेक करने के स्टेप्स, लिस्टिंग डेट और जीएमपी

जिस कॉन्टैक्ट के लिए सेटिंग ऑन रखना चाहते हैं उसके चैट पेज पर आकर डिसऐपियरिंग मैसेज पर टैप कर सेटिंग को इनेबल कर सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top