All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

गजब: Nainital में उमड़ी पर्यटकों की भारी भीड़, तो Traffic Control करने को लगा दी टीचरों की ड्यूटी

Nainital News पर्यटन सीजन में नैनीताल में भारी भीड़ उमड़ रही है। शहर से छह किमी दूर हल्द्वानी रोड में रूसी बाईपास तथा कालाढूंगी रोड में नारायण नगर में पर्यटक वाहनों को रोका जा रहा है। शिक्षा विभाग ने अनोखा फरमान जारी करते हुए तीन एलटी शिक्षक व दो शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की ड्यूटी नैनीताल में ट्रैफिक नियंत्रण ड्यूटी लगा दी है।

ये भी पढ़ें –  ICICI Bank ने रिवाइज किया FD पर ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट

जागरण संवाददाता, नैनीताल। Nainital News: शिक्षा विभाग ने अनोखा फरमान जारी करते हुए तीन एलटी शिक्षक व दो शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की ड्यूटी नैनीताल में ट्रैफिक नियंत्रण ड्यूटी लगा दी है। जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक की ओर से यह आदेश जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें –  Fixed Deposit: ये 3 बैंक ऑफर कर रहे हैं स्पेशल FD स्कीम, मिलेगा 8% इंटरेस्ट, 30 जून तक कर सकते हैं निवेश

नैनीताल में भारी भीड़

पर्यटन सीजन में नैनीताल में भारी भीड़ उमड़ रही है। शहर से छह किमी दूर हल्द्वानी रोड में रूसी बाईपास तथा कालाढूंगी रोड में नारायण नगर में पर्यटक वाहनों को रोका जा रहा है। पार्किंग पैक हैं।

जिला प्रशासन की ओर से आरटीओ को शटल सेवा को व्यवस्थित करने नैनीताल में कैम्प करने के निर्देश दिए। जबकि अब एक आदेश ने शिक्षा विभाग में खलबली मचा दी है।

ये भी पढ़ें –  8वें वेतन आयोग को लेकर आई गुड न्यूज! केंद्रीय कर्मचारियों की ये डिमांड हो सकती है पूरी, बदलेगा सरकार का मूड?

डीईओ माध्यमिक पुष्कर लाल टम्टा की ओर से एक जून का आदेश सार्वजनिक हुआ है। जिसमें जीआईसी पटवाडांगर भीमताल के एलटी शिक्षक दान सिंह, जीआईसी बगड़ कोटाबाग के आशीष साह, जीआईसी सौड़ कोटाबाग के महिपाल चंद्र, जीआईसी खुर्पाताल के वरिष्ठ सहायक जगदीश नेगी तथा जीआईसी पदमपुर मिडार के अंकित पंवार की सात जून से 13 जून तक नैनीताल में ट्रैफिक नियंत्रण को ड्यूटी लगाई है। राजकीय शिक्षक संघ ने इस निर्णय का कड़ा विरोध किया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top