All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: दिल्ली-NCR ने तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड, मई महीना रहा सबसे ज्यादा प्रदूषित; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

pollution

मई 2023 की तुलना में यह मई कहीं ज्यादा प्रदूषित था। 119 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की पीएम 2.5 सांद्रता के साथ फरीदाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर था। दिल्ली में पीएम 2.5 की सांद्रता 91 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज है। 2014 की रिपोर्ट के मुताबिक मई में शीर्ष 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची 6 दिल्ली एनसीआर के हैं।

ये भी पढ़ें– RBI की मॉनिटरी पॉलिसी का आज होगा ऐलान, क्या इस बार रेपो रेट में हो सकती है कटौती, जानिए MPC में कौन-कौन होते हैं शामिल

संजीव, नई दिल्ली। (Delhi NCR Air Pollution News)  सेंटर फॉर रिसर्च आन एनर्जी एंड क्लीन एयर (सीआरईए) के मासिक वायु गुणवत्ता स्नैपशॉट में, मई 2023 की तुलना में यह मई कहीं ज्यादा प्रदूषित था। 119 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की पीएम 2.5 सांद्रता के साथ फरीदाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर था।

दिल्ली में पीएम 2.5 की सांद्रता 91 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज

दिल्ली (Delhi News) में पीएम 2.5 की सांद्रता 91 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई, जबकि दैनिक राष्ट्रीय मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और विश्व स्वास्थ्य संगठन के दैनिक दिशानिर्देश 15 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हैं।

ये भी पढ़ें– NDA की बैठक आज, BJP के लिए राह नहीं आसान, खूब हो सकती है सौदेबाजी? नीतीश-नायडू की चाल पर सबकी नजर

मई में शीर्ष 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची

विश्लेषण के अनुसार मई 2024 में देश के शीर्ष 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से छह शहर एनसीआर में थे। दिल्ली 11वें स्थान पर रही। फरीदाबाद के बाद मई में शीर्ष 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में क्रमशः बर्नीहाट, भिवाड़ी, श्रीगंगानगर, मुजफ्फरनगर, बक्सर, गुड़गांव, मंडी-गोबिंद-गढ़, बल्लभगढ़ और ग्रेटर नोएडा रहे।

ये भी पढ़ें– RBI की मॉनिटरी पॉलिसी का आज होगा ऐलान, क्या इस बार रेपो रेट में हो सकती है कटौती, जानिए MPC में कौन-कौन होते हैं शामिल

50 शहरों में से केवल 16 शहर राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम का हिस्सा

मई 2024 के दौरान दैनिक शीर्ष 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल 50 शहरों में से केवल 16 शहर राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम का हिस्सा हैं, जबकि शेष 34 शहरों में अभी भी खतरनाक वायु प्रदूषण सांद्रता को कम करने के लिए कोई कार्य योजना नहीं है।

ये भी पढ़ें:– काम की खबर: घर बैठे आधार अपडेट करा सकेंगे दिव्यांग और बुजुर्ग, UIDAI ने शुरू की सेवा

सेंटर फार रिसर्च आन एनर्जी एंड क्लीन एयर (सीआरईए) के विश्लेषक सुनील दहिया ने कहा, बारहमासी उत्सर्जन स्रोतों के साथ धूल भरी आंधियां उत्तर भारत में वायु प्रदूषण को बढ़ने का कारण बनी है, जबकि चल रही गर्मी और मानसून के आगमन ने देश भर में वायु प्रदूषण को कम करने में प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top