Gold Price Weekly: आईबीजेए के मुताबिक, 3 जून को सोना 71,776 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो बीते कारोबारी दिन यानी 7 जून तक 137 रुपये बढ़कर 71,913 रुपये पर पहुंच गया.
नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में इस हफ्ते शानदार तेजी देखने को मिली है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 137 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 318 रुपये प्रति किलोग्राम की मजबूती आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक की शुरुआत में सोमवार (3 जून) को 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 71,776 था, जो शुक्रवार (7 जून) तक बढ़कर 71,913 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 90,217 से बढ़कर 90,535 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें– Bank Working Days: हर हफ्ते में 2 दिन होगी बैंकों की छुट्टी! कस्टमर की सहूलियत के लिए होगा यह बदलाव?
उल्लेखनीय है कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.
ये भी पढ़ें– RBI FD Limit:आरबीआई ने थोक एफडी की लिमिट में क्या बदलाव, 2 करोड़ से बढ़ाकर किया 3 करोड़
बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
3 जून, 2024 – 71,776 रुपये प्रति 10 ग्राम
4 जून, 2024 – 71,969 रुपये प्रति 10 ग्राम
5 जून, 2024 – 71,986 रुपये प्रति 10 ग्राम
6 जून, 2024 – 72,757 रुपये प्रति 10 ग्राम
7 जून, 2024 – 71,913 रुपये प्रति 10 ग्राम
ये भी पढ़ें– बैंक एफडी करने वालों के लिए खुशखबरी, RBI के इस फैसले के बाद फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा ज्यादा ब्याज!
बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट
3 जून, 2024 – 90,217 रुपये प्रति किलोग्राम
4 जून, 2024 – 88,837 रुपये प्रति किलोग्राम
5 जून, 2024 – 88,530 रुपये प्रति किलोग्राम
6 जून, 2024 – 90,407 रुपये प्रति किलोग्राम
7 जून, 2024 – 90,535 रुपये प्रति किलोग्राम
मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.