All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Dividend Stocks: अगले सप्ताह 36 कंपनियों के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट; Tata Motors, Asian Paints, Raymond समेत ये नाम शामिल

Dividend Stocks Next Week: 10 जून से शुरू हो रहे सप्ताह में कई कंपनियों की ओर से घोषित हो चुके डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट पड़ रही है। रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। कुछ कंपनियों ने इंटरिम डिविडेंड तो कुछ ने वित्त वर्ष 2024 के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। आइए जानते हैं कि अगले सप्ताह किस तारीख पर किस कंपनी के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट है…

ये भी पढ़ें– TBI Corn IPO Listing: लिस्टिंग पर ही आईपीओ निवेशकों के पैसे डबल, धांसू एंट्री के बाद शेयर अपर सर्किट पर

10 जून

Dr. Lal PathLabs Ltd: कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 6 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

Nelco Ltd: कंपनी शेयरधारकों को 2.2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने वाली है।

11 जून

Asian Paints: कंपनी वित्त वर्ष 2024 के लिए शेयरधारकों को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 28.15 रुपये का फाइनल डिविडेंड दे रही है। इस पर कंपनी की 78वीं सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

Jindal Saw Ltd: कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 4 रुपये का ​डिविडेंड घोषित किया है।

Kriti Industries (India) Ltd: शेयरधारकों के लिए वित्त वर्ष 2024 के लिए 0.2 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित हुआ है।

Kriti Nutrients Ltd: यह कंपनी वित्त वर्ष 2024 के लिए 0.3 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है।

Tata Motors: टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024 के​ लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर साधारण शेयर पर 6 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है। इसमें 3 रुपये का सामान्य डिविडेंड और 3 रुपये का स्पेशल डिविडेंड शामिल है। इसके अलावा 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर ‘A’ साधारण शेयर पर 6.20 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। इसमें 3.10 रुपये का सामान्य डिविडेंड और 3.10 रुपये का स्पेशल डिविडेंड शामिल है। डिविडेंड पर कंपनी की 24 जून को होने वाली 79वीं सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी।

ये भी पढ़ें– HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने शेयरधारकों को दिया तोहफा, ₹70 के इंटरिम डिविडेंड का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट हुई तय

12 जून

Tata Chemicals: कंपनी ने शेयरधारकों के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर साधारण शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इस 26 जून को होने वाली कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी।

13 जून

CIE Automotive India Ltd: शेयरधारकों के लिए 5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित हुआ है।

ICICI Prudential Life Insurance Company Ltd: कंपनी ने 60 पैसे प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है।

KSB Ltd: शेयरधारकों को 17.5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलने जा रहा है।

Mkventures Capital Ltd: कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 1 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है।

Raymond Ltd: वित्त वर्ष 2024 के लिए रेमंड 10 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है।

Shankara Building Products Ltd: शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलने वाला है।

Tata Technologies Ltd: कंपनी ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए 8.4 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड और 1.65 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड देने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें– Kronox Lab Sciences IPO: 10 जून को मुनाफा होगा या घाटा, लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट क्या दे रहा सिग्नल

14 जून

ACC Ltd: कंपनी वित्त वर्ष 2024 के लिए शेयरधारकों को 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 7.50 रुपये का डिविडेंड देगी। 26 जून को होने वाली 88वीं सालाना आम बैठक में इस पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी।

Adani Enterprises Ltd: शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए 1.3 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया जाएगा।

Adani Ports and Special Economic Zone Ltd: 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया गया है।

Ambuja Cements Ltd: कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है।

Adani Total Gas Ltd: शेयरधारकों के लिए 25 पैसे प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान हुआ है।

Bajaj Auto: कंपनी ने 80 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है।

Bikaji Foods International Ltd: वित्त वर्ष 2024 के लिए 1 रुपये प्रति शेयर का ​फाइनल डिविडेंड दिया जा रहा है।

Canara Bank: शेयरधारकों के लिए 3.22 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित हुआ है।

Cheviot Co. Ltd: वित्त वर्ष 2024 के लिए 5 रुपये प्र​ति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया गया है।

Eimco Elecon (India) Ltd: कंपनी ने 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है।

Elecon Engineering Co. Ltd: शेयरधारकों को 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड मिलने वाला है।

Happiest Minds Technologies Ltd: यह कंपनी वित्त वर्ष 2024 के लिए 3.25 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी।

HUL: शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए 24 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलने वाला है।

L&T Technology Services Ltd: कंपनी वित्त वर्ष 2024 के लिए 33 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है।

M.M. Forgings Ltd: वित्त वर्ष 2025 के लिए 8 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया गया है।

Sagarsoft (India) Ltd: शेयरहोल्डर्स के लिए 2 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा हुई है।

Sona BLW Precision Forgings Ltd: कंपनी वित्त वर्ष 2024 के लिए 1.53 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है।

Torrent Power Ltd: कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 4 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है।

Visaka Industries Ltd: शेयरधारकों के लिए वित्त वर्ष 2024 के लिए 50 पैसे प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित ​हुआ है।

VST Industries Ltd: कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए शेयरधारकों को 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 150 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस पर कंपनी की 93वीं सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी।

Xchanging Solutions Ltd: कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 4 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top