All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

JEE Advanced 2024 Result Date: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट कुछ ही देर में jeeadv.ac.in पर होगा जारी, ऐसे आसानी से करें चेक

result

JEE Advanced 2024 Result Date: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) आज JEE एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट जारी करेगा. जो भी उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक jeeadv.ac.in के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं.

JEE Advanced 2024 Result Date: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT मद्रास) आज यानी 9 जून को JEE एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट जारी करेगा. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in के जरिए अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपना JEE एडवांस्ड रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी.

ये भी पढ़ेंNEET UG 2024 Result: नीट यूजी में 67 स्टूडेंट्स की रैंक 1, कटऑफ भी बढ़ी

आईआईटी मद्रास JEE एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट आज 9 जून को सुबह 10 बजे जारी करेगा. रिजल्ट के साथ ही JEE एडवांस्ड 2024 का फाइनल आंसर की भी जारी किया जाएगा. इस साल जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 26 मई, 2024 को आयोजित की गई थी. परीक्षा का पेपर 1 सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और पेपर 2 उसी दिन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया गया था.

इसके अलावा रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://jeeadv.ac.in/ के जरिए भी चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं.

ये भी पढ़ेंयूपी बीएड 2024 का एडमिट कार्ड आज, इस Direct Link से करें डाउनलोड

JEE Advanced Result 2024 ऐसे करें चेक
JEE एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां JEE Advanced Result 2024 लिखा हो.
अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करके ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और इसे सेव करें.

ये भी पढ़ेंJEE Advanced 2024 Response Sheet: जेईई एडवांस्ड की रिस्पॉन्स शीट आज, इस Direct Link से करें चेक 

जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद सफल उम्मीदवारों की कैटेगरी वाइज अखिल भारतीय रैंक (AIR) आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध होगी. उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर टेक्स्ट संदेश भी भेजे जाएंगे. हालांकि, उम्मीदवारों को पर्सनल रैंक कार्ड नहीं भेजा जाएगा.

बता दें कि पिछले साल JEE मेन के कुल 2,50,255 योग्य उम्मीदवारों में से 1,89,487 उम्मीदवारों ने JEE एडवांस्ड 2023 परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. इसमें से 1,80,372 उम्मीदवार दोनों पेपरों के लिए शामिल हुए थे और कुल 43,769 उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा को पास करने में सफल रहे थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top