All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Kronox Lab Sciences IPO: 10 जून को मुनाफा होगा या घाटा, लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट क्या दे रहा सिग्नल

ipo (1)

Kronox Lab Sciences IPO: हाई प्योरिटी स्पेशिएलिटी फाइन केमिकल्स बनाने वाली क्रोनॉक्स लैब साइंसेज के शेयर 10 जून को BSE और NSE पर लिस्ट होने वाले हैं। कंपनी का IPO 3 जून को खुला था और 5 जून को बंद हो गया। कुल सब्सक्रिप्शन 117.25 गुना रहा। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 89.03 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 301.92 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 54.24 गुना सब्सक्राइब हुआ।

IPO से पहले कंपनी ने 6 एंकर निवेशकों से 39.05 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकर निवेशकों को 136 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के इश्यू प्राइस पर 28,71,000 इक्विटी शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया गया। Kronox Lab Sciences IPO के लिए प्राइस बैंड 129 से 136 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 110 शेयर था।

ये भी पढ़ें– Bajaj Finance arm IPO: बजाज फाइनेंस की सहयोगी कंपनी लाएगी IPO, 4000 करोड़ का होगा बजाज हाउसिंग फाइनेंस का OFS

GMP क्या दे रहा सिग्नल

investorgain.com के मुताबिक, Kronox Lab Sciences के शेयर ग्रे मार्केट में IPO के अपर प्राइस बैंड 136 रुपये से 33 रुपये या 24.26% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर, स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं। IPO में केवल 96 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल था। कंपनी के प्रमोटर जोगिंदरसिंह जसवाल, केतन रमानी और प्रितेश रमानी हैं। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व था।

ये भी पढ़ें– TBI Corn IPO Listing: लिस्टिंग पर ही आईपीओ निवेशकों के पैसे डबल, धांसू एंट्री के बाद शेयर अपर सर्किट पर

क्या मानते हैं एक्सपर्ट

स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट की शिवानी न्याति को अस्थिर बाजार स्थितियों के कारण ग्रे मार्केट प्रीमियम में हाल ही में आई गिरावट के बावजूद Kronox Lab Sciences की अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद है। न्याति का कहना है कि निवेशकों को संभावित जोखिमों के बारे में पता होना चाहिए। कंपनी का अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निवेश, विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव के जोखिम को प्रस्तुत करता है। इसके अतिरिक्त, वर्तमान उत्पादन क्षमता का इस्तेमाल अधिकतम से कम है, और सीमित प्रोडक्ट क्वांटिटी कुछ क्षेत्रों में रेवेन्यू ग्रोथ को प्रतिबंधित कर सकती है।

लेकिन फिर भी विश्लेषकों का कहना है कि क्रोनॉक्स लैब साइंसेज के मजबूत फंडामेंटल्स, हाई सब्सक्रिप्शन रेट और अभी भी अच्छा जीएमपी एक अच्छी लिस्टिंग का सुझाव देते हैं। हालांकि, वर्तमान बाजार अस्थिरता के साथ शॉर्ट टर्म उतार-चढ़ाव संभव है।

ये भी पढ़ें– HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने शेयरधारकों को दिया तोहफा, ₹70 के इंटरिम डिविडेंड का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट हुई तय

क्या करती है कंपनी

2008 में इनकॉरपोरेट हुई क्रोनॉक्स लैब साइंसेज लिमिटेड डायवर्स एंड-यूजर इंडस्ट्रीज के लिए हाई प्योरिटी स्पेशिएलिटी फाइन केमिकल्स बनाती है। इनका इस्तेमाल कई तरह की एप्लीकेशंस जैसे एपीआई बनाने, फार्मास्युटिकल फॉर्म्यूलेशंस, वैज्ञानिक अनुसंधान, न्यूट्रास्युटिकल्स, बायोटेक एप्लीकेशंस, एग्रोकेमिकल फॉर्म्यूलेशंस, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स, मेटल रिफाइनरीज और एनिमल हेल्थ प्रोडक्ट्स में होता है। कंपनी फॉस्फेट, सल्फेट, एसीटेट, क्लोराइड, साइट्रेट, नाइट्रेट्स, नाइट्राइट्स, कार्बोनेट, EDTA डेरिवेटिव्स, हाइड्रॉक्साइड, सक्सिनेट, ग्लूकोनेट आदि सहित 185 से अधिक प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत रेंज की पेशकश करती है। ये प्रोडक्ट भारत के साथ-साथ दुनिया भर के 20 से अधिक देशों के ग्राहकों को सप्लाई होते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top