Monsoon Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार ओडिशा, दक्षिणी गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश विदर्भ छत्तीसगढ़ और पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. दिल्ली और आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- RBI की मॉनिटरी पॉलिसी का आज होगा ऐलान, क्या इस बार रेपो रेट में हो सकती है कटौती, जानिए MPC में कौन-कौन होते हैं शामिल
Monsoon Weather Update: देश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. भारत के दक्षिणी हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. हालांकि मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी जारी है, लेकिन बीच-बीच में बूंदाबांदी लोगों को प्रचंड गर्मी से थोड़ी राहत दे रही है. वहीं महाराष्ट्र में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगमन से राज्य के कई हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी और गंभीर जल संकट से बहुत राहत मिली है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 10 जून तक गोवा, कर्नाटक, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. केरल में 9 जून तक भारी बारिश होने की संभावना है. 9 और 10 जून को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी बारिश होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:- नरेंद्र मोदी कैबिनेट में कौन इन-कौन आउट, JDU-TDP से कौन बन सकते हैं मंत्री, मांझी- चिराग को कितना मिलेगा हिस्सा?
उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक लू का अटैक
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों में 9 जून को उष्ण लहर से गंभीर उष्ण लहर चलने की संभावना है. वहीं पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, गांगेय-पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कुछ स्थानों में उष्ण लहर चलने की संभावना है. पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों में उष्ण लहर से गंभीर उष्ण लहर की संभावना है और जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, गांगेय-पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कुछ स्थानों में 10, 11 और 12 जून को उष्ण लहर की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- Noida News: नोएडावासियों को झटका! बढ़ सकते हैं प्रॉपर्टी के रेट, 16 जून को होगा फैसला
देश के अन्य हिस्सों के मौसम का हाल
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान,तटीय कर्नाटक, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र और दक्षिणी कोंकण और गोवा में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. केरल, लक्षद्वीप, मराठवाड़ा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
वहीं ओडिशा, दक्षिणी गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश विदर्भ छत्तीसगढ़ और पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. दिल्ली और आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, बिहार और ओडिशा के कुछ इलाकों में लू की स्थिति बन सकती है.