All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

Punjab Weather News: लुधियाना में तेज हवाओं के बीच कभी बादल तो कभी रही धूप, लोगों को मिली भीषण गर्मी से राहत

लुधियाना (Ludhiana) के लोगों को बारिश होने से भीषण गर्मी (Punjab Weather Update) से थोड़ी राहत मिली है। पिछले तीन दिनों से शहर को लू (Heat Wave) से भी राहत हैं। मौसम विभाग के अनुसार 12 जून तक गर्मी को प्रकोप कम रहेगा। 13 जून को पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने से बादल छाए रहने व बूंदाबांदी की संभावना हैं।

ये भी पढ़ें–  नौकरियों का पतझड़: गूगल ने 100 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, टेस्ला ने तो बना दिया रिकार्ड

जागरण संवाददाता, लुधियाना। महानगर में शनिवार को मौसम खुशनुमा रहा। पूरे दिन कभी हल्की धूप तो कभी बादल आ जा रहे थे। इस दौरान 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलती रही। इससे लोगों को झुलसा देने वाली भीषण गर्मी से राहत मिली।

मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार महानगर में दिन का तापमान 38.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम जबकि रात का तापमान दो डिग्री अधिक था।

ये भी पढ़ें–  मई में दाल से सस्ता पड़ा चिकन खाना, टमाटर-प्याज के दाम बढ़े, असर सिर्फ शाकाहारी थाली पर हुआ, ऐसा क्यों?

बारिश के कारण लू से मिली राहत

पिछले तीन दिनों से शहर को लू से भी राहत हैं। पांच जून की शाम से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया था, जिसके बाद से दो दिन शहर में रुक-रुक कर हल्की वर्षा हुई है।

ये भी पढ़ें–  नौकरियों का पतझड़: गूगल ने 100 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, टेस्ला ने तो बना दिया रिकार्ड

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 12 जून तक मौसम के तेवर बहुत ज्यादा गर्म नहीं होंगे। 13 जून को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बादल छाए रहने व बूंदाबांदी की संभावना हैं।

पिछले दिनों तेज आंधी के साथ हुई थी बारिश

पिछले दिनों पंजाब के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। तेज आंधी चलने से कई जगहों पर बिजली की सप्लाई भी बाधित रही थी।

फिरोजपुर में आंधी से बिजली की तारों पर पेड़ गिर गया था। इससे कई बिजली के खंभे टूट गए और कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद हो गई थी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top