All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

रूखे-बेजान बालों को 3 मिनट में बनाएं मुलायम, सिर में लगाएं ये DIY हेयर कंडीशनर, शीशे की तरह बनेंगे चमकीले

long hair

DIY Hair Conditioner: धूल और पसीने की वजह से अगर बालों की नमी जा रही है और ये बेजान से दिख रहे हैं तो आप इस डीआईवाई होममेड हेयर कंडीशनर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. यह बालों को मिनटों में मुलायम और शाइनी बना सकता है.

ये भी पढ़ें – घर में छिपकलियों ने जमा रखा है कब्जा, तो इन तरीकों से दिखाएं उन्हें बाहर का रास्ता

How To Make DIY Hair Conditioner: इन दिनों महिलाओं की शिकायत रहती है कि पसीने की वजह से उनके बाल तैलीय(Oily Hair) हो रहे हैं और इन्‍हें क्‍लीन करने के लिए जब वे अपने बालों को शैंपू से साफ करती हैं तो बाल इतने डल और ड्राई हो जाते हैं कि इन्‍हें संभालना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आप घर पर खुद का स्‍पेशल हेयर कंडीशनर बना सकते हैं और इसे बालों में अप्‍लाई कर इन्‍हें शाइनी और सिल्‍की बना सकते हैं. सबसे अच्‍छी बात ये है कि ये नेचुरल चीजों से बने हैं और बालों की चमक लौटाने के साथ-साथ ये पोषण देने का भी काम करते हैं. तो आइए जानते हैं कि आप गर्मी में बालों की ड्राईनेस को किस तरह दूर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – गर्मियों में स्किन की ऑयलीनेस ने कर दिया है परेशान, तो आजमाएं ये DIY Face Scrubs

बालों के लिए इस तरह बनाएं होममेड हेयर कंडीशनर (How To Make DIY Hair Conditioner)

हनी कंडीशनर
एक कटोरी में आप दो चम्‍मच शहद लें और इसमें दो चम्‍मच नारियल तेल मिलाएं. आप इसमें दो चम्‍मच कच्‍चा दूध भी मिलाएं. आप इसे अच्‍छी तरह फेट लें. अगर आपके बाल लंबे हैं और आप उसी आधार पर इनकी मात्रा बढ़ा सकते हैं. आप इसमें एक चम्‍मच विनेगर मिलाएं और रख दें.अब शैंपू करने के बाद बालों में इस होममेड कंडीशनर को लगाएं और कुछ देर छोड़ दें, फिर बालों को धो लें.बाल मुलायम और चमकीले बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें – गर्मी से परेशान है, तो पहनें इस तरह के कपड़ें, अंदर से फील करेंगे कूल-कूल

दही हेयर कंडीशनर
दही बालों के लिए काफी हेल्‍दी होता है. इसका हेयर कंडीशनर बनाने के लिए आप एक कटोरी में 3 से 4 चम्‍मच दही ले लें और इसमें एक अंडा मिला लें. इसे 2 मिनट के लिए अच्‍छी तरह फेटें. आप इसमें पसंदीदा एसेंशियल ऑयल डाल सकते हैं. इस कंडीशनर को आप शैंपू करने से पहले बालों में लगाएं और कुछ देर बाद बालों को शैंपू से धो लें. बाल मिनटों में शीशे की तरह चमकने लगेंंंग.

आप एक कटोरी में 4 चम्‍मच एलोवेरा जेल लें और इसमें 4 चम्‍मच ऑलिव ऑयल मिला लें. अब इसे अच्‍छी तरह फेट लें. इसे अपने बालों में कुछ देर के लिए लगाकर छोड़ दें. अब कुछ मिनटों के बाद बालों को शैंपू से धो लें. बाल घने, मुलायम दिखेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top