All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

सोने पर आई बड़ी खबर! 2 महीनों के निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड; जानिए क्यों निकली हवा

gold

Gold Price Today: शेयर बाजार में जहां नए रिकॉर्ड बनते दिखे हैं, वहीं कमोडिटी बाजार में जबरदस्त गिरावट दिख रही है. सोना तो लगातार दूसरे दिन पिटता हुआ दिख रहा है. शु्क्रवार को सोना धड़ाम हो गया था. सोमवार को भी यहां पर गिरावट ही दर्ज रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ी गिरावट के बीच भारतीय वायदा बाजार में भी सोना आज 360 रुपये से ज्यादा की गिरावट लेकर 70,989 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. शुक्रवार को ये 71,353 पर बंद हुआ था. बता दें कि शुक्रवार को कॉमेक्स पर सोना 80 डॉलर पर फिसल गया था. वहीं, MCX पर सोना दो महीनों में पहली बार 71 हजार के नीचे आया है. 

ये भी पढ़ें:-  Petrol-Diesel Prices: सरकार बनने के अगले दिन जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानिए अपने शहर में रेट

हालांकि, चांदी में तेजी बरकरार है, हां ये भी 90,000 के नीचे जरूर आ गई है. MCX पर चांदी 393 रुपये की तेजी लेकर 89,482 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. शुक्रवार को ये 89,089 पर बंद हुई थी. शुक्रवार को चांदी में भी बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी. सिल्वर शुक्रवार को 6% फिसलकर करीब 4 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया था.

ये भी पढ़ें:-  मई में दाल से सस्ता पड़ा चिकन खाना, टमाटर-प्याज के दाम बढ़े, असर सिर्फ शाकाहारी थाली पर हुआ, ऐसा क्यों?

ग्लोबल बाजार में बड़ी गिरावट, आखिर क्या रही वजह?

ग्लोबल बाजारों में सोने ने 3 पर्सेंट की बड़ी गिरावट देखी थी. डॉलर इंडेक्स में तेज रिकवरी से सोना लुढ़क गया और 1 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया. इंडेक्स 105 के स्तर पर पहुंच गया था. डॉलर इंडेक्स में तेजी के पीछे अमेरिका में अनुमान से मजबूत जॉब्स डेटा कारण रहा. इससे अमेरिका में इंटरेस्ट रेट में कटौती की उम्मीदें और धूमिल पड़ गई हैं. इसके ऊपर से चीन की ओर से सोने में खरीदारी पर लगी रोक ने भी बाजार को गिराने का काम किया. दरअसल, चीन के सेंट्रल बैंक ने लगातार 18 महीने तक सोने में खरीदारी की है, लेकिन मई में इसपर ब्रेक लगा दिया है. उनकी खरीदारी से सोने के दामों में रैली दिख रही थी, लेकिन रोक के चलते दाम गिर गए.

ये भी पढ़ें:-  नौकरियों का पतझड़: गूगल ने 100 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, टेस्ला ने तो बना दिया रिकार्ड

US Spot Gold शुक्रवार को 3.69% गिरा था और 2,305 डॉलर प्रति औंस पर आ गया था. यूएस गोल्ड फ्यूचर भी 2.8% गिरकर 2,325 पर बंद हुआ था.

अगर सर्राफा बाजार के रेट की बात करें तो IBJA के मुताबिकस गोल्ड 72,000 के आसपास चल रहा है. 999 शुद्धता वाला सोना 71,913, 995 वाला 71,625, 916 वाला 65,872, 750 वाला 53,935, 585 वाला 42,069 और चांदी 90,535 रुपये पर चल रही थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top