All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

12 जून को खास कैमरे के साथ आएगा Xiaomi का प्रीमियम फोन, पहले ही पता चल गई कीमत!

शाओमी फैंस के लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में अगले हफ्ते प्रीमियम फोन शाओमी 14 Civi आ रहा है. फोन का लुक काफी क्लासी है और इसका कैमरा काफी दमदार होने वाला है.

ये भी पढ़ें– Motorola का तगड़ा फोन आज फिर मिलेगा सस्ता, थोड़ी देर में लाइव होगी सेल; धमाकेदार छूट का न चूकें मौका

शाओमी का नया फोन Xiaomi 14 Civi भारत में 12 जून को लॉन्च होने के लिए तैयार है. कंपनी ने पहले आने वाले फोन की कई खूबियों के बारे में हिंट दे दिया है. फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन भी सामने आ गए हैं. लॉन्च से पहल एक टिपस्टर ने आने वाले नए फोन की संभावित कीमत के साथ-साथ रैम और स्टोरेज वेरिएंट की जानकारी भी लीक कर दी है. कहा जा रहा है कि ये Xiaomi Civi 4 Pro का रीबैज वर्जन होगा, जिसे इस साल मार्च में चीन में पेश किया गया था.

शाओमी 14 Civi में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक फ्लैट 1.5K AMOLED स्क्रीन होने की पुष्टि की गई है. ये क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8S जेन 3 चिपसेट से लैस होगा. ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपर OS के साथ आएगा. फोन में Leica ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ-साथ डुअल 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें– Samsung Galaxy Z Fold 6 की पहली तस्वीर आई सामने, देखकर कहेंगे- चीज बड़ी है मस्त-मस्त!

फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल सूमिलूक्स लेंस है दो कि 25mm सिनेमैटिक HDR सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें 50 मेगापिक्सल का 50mm का पोर्टेट टेलीफोटो लेंस होगा, जो कि 2x जूम और सपोर्ट के साथ आ सकता है.

शाओमी 14 Civi में 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी होगी और ऐसा माना जा रहा है कि इसकी बैटरी 1,600 चार्ज साइकल तक सपोर्ट करेगी. स्मार्टफोन मेटल फ्रेम के साथ आएगा और इसकी मोटाई 7.4mm होगी. भारत में इसे तीन कलर ऑप्शन क्रूज़ ब्लू, माचा ग्रीन और शैडो ब्लैक में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– Vivo के खूबसूरत फोन की आज होगी एंट्री, कमाल फीचर्स के साथ सबकी बोलती करेगा बंद

कितनी हो सकती है कीमत?
टिप्सटर अभीषेक यादव ने X पर पोस्ट करके दावा किया है कि शाओमी 14 Civi की कीमत भारत में 43,000 रुपये से शुरू होगी, जो कि इसके 8जीबी, 128जीबी के लिए होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top