All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

Brain Tumor बिना सर्जरी ठीक हो सकता है? ब्रेन सर्जन ने बताया- मुमकिन है, बस ये 5 लक्षण ना दिखे

Brain Tumor Treatment: ब्रेन ट्यूमर को एक जानलेवा बीमारी के रूप में देखा जाता है. लेकिन यदि मस्तिष्क में बनी गांठ का सही समय पर निदान कर लिया जाए तो इसे ठीक किया जा सकता है वह भी बिना सर्जरी.

ब्रेन ट्यूमर दिमाग टिश्यू में इसके पास बनने वाली गांठ होती है. कई बार यह ट्यूमर बॉडी के दूसरे हिस्से में कैंसर होने के कारण भी बनता है. कुछ तरह के ब्रेन ट्यूमर का खतरा उम्र के साथ बढ़ता जाता है. इसे कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी और सर्जरी से ठीक किया जा सकता है.

इस बारे में अधिक जानने के लिए हमने डॉ. आकाश मिश्रा, सीनियर सलाहकार-ब्रेन एंड स्पाइन सर्जन, मेट्रो अस्पताल, नोएडा से बात की. ब्रेन ट्यूमर और इसकी सर्जरी से जुड़े उन आम सवालों के जवाब जानने की कोशिश जिसके बारे में लोग सबसे ज्यादा जानना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें : Irregular Periods को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी, एक्सपर्ट से समझें इसके कारण

क्या बिना सर्जरी के ब्रेन ट्यूमर का इलाज संभव है?

हां, ब्रेन ट्यूमर का इलाज सर्जरी के बिना संभव है. लेकिन यह पूरी तरह से इस बात पर डिपेंड करता है कि मरीज किसी स्टेज पर डॉक्टर पर आता है. शुरुआती स्टेज में जब ट्यूमर छोटा होता है तो इसे बिना सर्जरी खत्म करना संभव होता है. हालांकि इसके लिए मरीज को मेडिकल सुपरविजन में रख कर यह देखना जरूरी होता है कि दवाइयों का ट्यूमर पर सही तरह से असर हो रहा है.

ये 5 लक्षण बढ़ा देते हैं सर्जरी की संभावना

यदि किसी मरीज में न्यूरोलॉजिकल लक्षण जैसे- लगातार उल्टी, सिरदर्द, दौरे पड़ना, अंगों में कमजोरी, बोलने या खाने में कठिनाई नजर आने लगती है तो सर्जरी आवश्यक हो जाती है.

ये भी पढ़ें : Olive Oil Benefits: दिल से लेकर दिमाग तक फायदे पहुंचा सकता है जैतून का तेल, 5 वजहों से करें यूज

किस स्टेज पर सर्जरी आखिरी विकल्प बन जाता है?

यदि ब्रेन ट्यूमर का निदान 3, 4 स्टेज पर हो तो इसे ठीक करने का एकमात्र उपाय सर्जरी ही रह जाता है.  

ब्रेन ट्यूमर सर्जरी की लागत

ब्रेन ट्यूमर सर्जरी की लागत उपचार के प्रकार और आवश्यक सर्जरी पर निर्भर करती है। प्रक्रिया की जटिलता, अस्पताल के शुल्क और ऑपरेशन के बाद की देखभाल सहित विभिन्न कारक समग्र लागत को प्रभावित करते हैं. आपको बता दें ब्रेन सर्जरी की लागत भारत में लगभग 1 से 4 लाख तक है.

ये भी पढ़ें : Vitamin D Deficiency: कमजोरी और थकान? विटामिन डी लेवल चेक कराएं, कमी दूर करने में लगते हैं इतने दिन

सर्जरी के सफल होने कितनी होती है उम्मीद

ब्रेन ट्यूमर सर्जरी के लिए सफलता की संभावना ट्यूमर के प्रकार, स्थान और निदान के चरण के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. पहले स्टेज के ट्यूमर में आम तौर पर सफलता की दर अधिक होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top