All for Joomla All for Webmasters
महाराष्ट्र

Mumbai Weather Rain Update: मुंबई में आफत बनकर बरसी मानसूनी बारिश, सड़कों पर सैलाब, स्लैब गिरने से 2 लोगों की मौत

rain

Mumbai Weather Rain Update: मुंबई में बारिश से चारों तरफ जलसैलाब सा नजारा हो गया है. भारी बारिश के कारण मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. महाराष्ट्र के पड़ोसी पालघर जिले में सड़क का एक हिस्सा धंस गया. इससे रविवार सुबह मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर चार घंटे से अधिक समय तक यातायात प्रभावित रहा.

Mumbai Weather Update: महाराष्ट्र में मानसून की बारिश आफत बनकर आई है. मुंबई में झमाझम बारिश से मौसम तो सुहाना हो गया, मगर यह आफत भी बन गई है. मुंबई और इसके आसपास के इलाके में बीते 24 घंटों में खूब बारिश हुई. बारिश का आलम यह रहा कि लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, मगर सड़कों पर जलजमाव हो गया. लोगों के लिए यह बारिश आफत बन गई. मुंबई में तेज बारिश के चलते सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है. जगह-जगह गाड़ियां डूब गई हैं. विक्रोली इलाके में बारिश की वजह से स्लैब गिर गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. इसमें एक 10 साल का बच्चा भी शामिल है. बता दें कि मुंबई में मानसून दो दिन पहले ही पहुंच गया है.

ये भी पढ़ेंमोदी सरकार 3.0 में यूपी-बिहार का दबदबा, किस राज्य से कितने मंत्री? यहां देखें कैबिनेट की पूरी लिस्ट

अधिकारी के मुताबिक, भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के पड़ोसी पालघर जिले में सड़क का एक हिस्सा धंस गया. इससे रविवार सुबह मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर चार घंटे से अधिक समय तक यातायात प्रभावित रहा. पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि पाइपलाइन सहित मरम्मत कार्य जारी थे, तभी भारी बारिश के कारण पालघर के मालजीपाड़ा इलाके में सड़क का एक हिस्सा धंस गया. इससे यातायात ठप हो गया और सड़क के दोनों ओर आवाजाही बाधित हो गई. सोमवार को मुंबई और आसपास के इलाके में बारिश हुई और सड़कें लबालब भर चुकी हैं.

मुंबई की आज भी थमेगी रफ्तार
आज यानी सोमवार को भी मुंबई की रफ्तार धीमी पड़ेगी. जगह-जगह पानी भरने की वजह से गाड़ियों की रफ्तार पर असर पड़ेगा. लोगों को इस बारिश की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह-सुबह भी कई इलाकों में यातायात जाम की समस्या देखने को मिली. ठाणे, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, अहमदनगर, सातारा और जलगांव सहित महाराष्ट्र के कई अन्य जिलों में भी पिछले एक दिन में अच्छी बारिश हुई. रविवार को मुंबई में 60 मिमी से अधिक बारिश हुई.

ये भी पढ़ेंMonsoon Weather Update: दिल्ली में तरसाएगी बारिश, लू का अलर्ट, गोवा-केरल में झमाझम, IMD का बड़ा अपडेट

कहां-कितनी बारिश हुई?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी)के अनुसार, दक्षिण मुंबई में स्थित कोलाबा वेधशाला में 67 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास सांताक्रूज़ वेधशाला में इसी अवधि में 64 मिमी बारिश दर्ज की गई. कोलाबा वेधशाला ने अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.9 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान में गिरावट से रात में तापमान कम होने का संकेत मिलता है.

समय से पहले मानसून
मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मुंबई में भी सामान्य से दो दिन पहले रविवार को पहुंचा गया. केरल और पूर्वोत्तर क्षेत्र में 30 मई को मानसून समय से पहले पहुंचा था. सामान्यतः मानसून एक जून तक केरल और 11 जून तक मुंबई और 27 जून तक राष्ट्रीय राजधानी पहुंच जाता है. मौसम विभाग ने केरल में मॉनसून के 15 मई को 31 मई तक पहुंचने की संभावना जताई थी.

ये भी पढ़ेंमोदी 3.0 में कैसी होंगी गठबंधन सरकार की आर्थिक नीतियां, अर्थशास्त्रियों ने दिया यह जवाब

कहां-कब पहुंचेगा मानसून
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से मई के अंत में गुजरे चक्रवात रेमल ने मॉनसून को बंगाल की खाड़ी की ओर खींच लिया जिसके परिणामस्वरूप पूर्वोत्तर में मॉनसून का आगमन समय से पहले हो गया है. केरल में मॉनसून के आगमन की सामान्य तिथि एक जून तथा अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और असम में पांच जून है. पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम, उत्तर-पश्चिम में सामान्य और देश के मध्य और दक्षिण प्रायद्वीप क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. (इनपुट भाषा से)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top