Monsoon Weather Update: देश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी बिहार तक लू से हाहाकार जारी है. लोग बादल बरसने का इंतजार कर रहे हैं. मगर आसमान से तो अभी आग ही बरस रही है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में गर्म हवाओं से लेकर भीषण गर्मी की स्थिति बनेगी.
नई दिल्ली: देश अभी दो तरह के मौसम का अनुभव कर रहा है. एक ओर जहां उत्तर भारत में भयंकर गर्मी पड़ रही है. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र, केरल समेत पश्चिम और साउथ के इलाकों में मानसून की बारिश हो रही है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक भीषण गर्मी और लू का कहर दिख रहा है. जून के महीने में भी तापमान ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार समेत पूरे उत्तर भारत को अब भी बारिश का इंतजार है. आईएमडी की मानें तो अभी राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. मौसम विभाग ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश, और झारखंड में लू की स्थिति बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें– मोदी सरकार 3.0 में यूपी-बिहार का दबदबा, किस राज्य से कितने मंत्री? यहां देखें कैबिनेट की पूरी लिस्ट
दिल्ली में आज ऑरेंज अलर्ट जारी
देश की राजधानी दिल्ली में भी भयंकर गर्मी पड़ रही है. अब भी पारा 43 पार कर जा रहा है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 3.5 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने मंगलवार को दिन में आसमान साफ रहने और लू चलने और 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. फिलहाल, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और एनसीआर के इलाकों में आज बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 44 और 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें– तीसरी बार PM बनते ही देशभर के किसानों को मोदी की बड़ी सौगात, पहले ही दिन इस फाइल पर किए साइन
आईएमडी के मुताबिक कहां-कहां बारिश
आईएमडी के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 15 जून तक गरज के साथ बारिश हो सकती है. आज और कल असम और मेघालय में भारी बारिश की आशंका है. पूर्वी और उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. यूपी-बिहार और झारखंड में गर्म हवाएं चलेंगी और दिन में पारा 40 पार ही रहेगा.
ये भी पढ़ें– UPI डाउन होने से 4 जून को हुआ लॉस, RBI ने बताया कौन है कसूरवार, कह दी बड़ी बात
यूपी-बिहार में आज चलेगी लू
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आज यूपी-बिहार और झारखंड में भयंकर लू चलेगी. अभी उत्तर बिहार को भीषण गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं है. मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है. उत्तर प्रदेश के भी कुछ इलाकों में लू से लेकर भीषण लू चल सकती है. बता दें कि यूपी-बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बीते कुछ समय से लू का प्रकोप जारी है.
महाराष्ट्र समेत यहां-यहां हो सकती है बारिश?
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, गोवा, महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में आज यानी 11 जून को बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं. सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी हल्की बारिश की संभावना है.