All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: आज Paytm, JSW Energy, Suzlon, Mphasis समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

stock

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 11 जून 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Paytm, JSW Energy, Suzlon, Reliance Power, Mphasis, HG Infra, Jubilant Foodworks, PTC Industries, Raymond, Vodafone Idea, Havells India, JK Tyre & Industries, Kalpataru Projects जैसे शेयर शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें– TCS के निवेशकों की बल्ले-बल्ले, पांच दिनों में हुई 80,000 करोड़ रुपये की कमाई

Paytm

फाइनेंशियल टेक्‍नोलॉजी कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने कर्मचारियों की छंटनी की है. वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम का स्वामित्व है. कंपनी ने एक बयान में दावा किया कि वह कर्मचारियों के सुचारू रूप से स्थानांतरण के लिए उन्हें ‘आउटप्लेसमेंट’ (कहीं और भर्ती) सहायता उपलब्ध करा रही है. हालांकि, बयान में कितने कर्मचारियों की छंटनी की गई है इसकी संख्या उजागर नहीं की गई.  जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में पेटीएम के कर्मचारियों (बिक्री) की संख्या तिमाही आधार पर घटकर करीब 36521 रह गई. 

JSW Energy

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने राजस्थान के फतेहगढ़ में एक जीडब्ल्यूएच क्षमता की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली परियोजना का निर्माण शुरू कर दिया है. जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी को हाल ही में सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) से इस परियोजना का ठेका मिला था. इस परियोजना में दो प्रतिष्ठान हैं, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता 500 मेगावाट (एच) है. 

ये भी पढ़ें– मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी ने लगाया रिकाॅर्ड हाई, पाॅवर ग्रीड-आडानी एंटरप्राइज के शेयर तेज

Suzlon

सुजलॉन एनर्जी ने कहा कि स्वतंत्र निदेशक मार्क डेसेडेलेर के इस्तीफे के बाद संगठन में कोई वित्तीय अनियमितता या अनुपालन उल्लंघन नहीं हुआ है. बीएसई को दी जानकारी के अनुसार, मार्क डेसेडेलेर ने इस्तीफा दे दिया. 8 जून 2024 को दिए जाने वाले अपने इस्तीफे में कंपनी के भीतर कॉर्पोरेट प्रशासन के मुद्दों को उठाया. 

HG Infra Engineering

कंपनी ने सोलर एनर्जी के क्षेत्र में कारोबार करने के लिए एक स्टेप-डाउन सब्सिडियरी कंपनी एच जी जयपुर सोलर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को शामिल किया है. 

ये भी पढ़ें– Ixigo IPO Opens Today: इक्सिगो का आईपीओ आज से खुल गया, आपको पैसे लगाना चाहिए या नहीं यहां जानिए

Reliance Power

रिलायंस पावर ने लेंडर्स का सारा बकाया कर्ज चुका दिया है और अब वह एकल आधार पर कर्ज-मुक्त कंपनी बन गई है. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी पर करीब 800 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज था, जिसे बैंकों को चुका दिया गया है. रिलायंस पावर के पास 38 लाख से अधिक रिटेल निवेशकों की भागीदारी के साथ 4016 करोड़ रुपये का शेयर बेस है. रिलायंस पावर की परिचालन क्षमता 5900 मेगावाट है. 

Mphasis

एम्फैसिस के करीब 3.35 करोड़ शेयर सोमवार को 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के सौदे के तहत एनएसई पर खुले बाजार लेनदेन के जरिए बेचे गए. आईटी कंपनी का शेयर सोमवार को 2398 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से करीब 3 फीसदी कम है. हालांकि, शेयरों के सेलर्स और बायर्स का पता नहीं चल सका है, लेकिन शुरुआती खबरों के अनुसार अमेरिकी निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन की सहयोगी कंपनी बीसीपी टोपको विक्रेता हो सकती है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top