All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Voda Idea Shares: वोडा आइडिया का बड़ा प्लान, वेंडर्स को बांटेगी शेयर, इस दिन होगा फैसला

vodafone

Vodafone Idea Share Price: कर्ज के बोझ से दबी टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया की योजना वेंडर्स को शेयर बांटने की है। कंपनी ने 10 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक वोडा आइडिया का बोर्ड इसे लेकर 13 जून को फैसला लेगा। वोडा आइडिया की योजना प्रिफरेंशियल आधार पर वेंडर्स को इक्विटी शेयर या कंवर्टिबल सिक्योरिटीज जारी करने का है। इस प्रस्ताव पर शेयरहोल्डर्स की भी मंजूरी लेनी होगी। वोडा आइडिया के शेयरों की बात करें तो फिलहाल BSE पर यह 15.81 रुपये के भाव पर है। इसका फुल मार्केट कैप 1,05,110.35 करोड़ रुपये है। पिछले साल 13 जुलाई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 7.18 रुपये और इस साल की शुरुआत 1 जनवरी 2024 को एक साल के हाई 18.42 रुपये के भाव पर था।

ये भी पढ़ें –  UPI डाउन होने से 4 जून को हुआ लॉस, RBI ने बताया कौन है कसूरवार, कह दी बड़ी बात

कैसी है Voda Idea की कारोबारी सेहत

ब्याज और फाइनेंसिंग की लागत में बढ़ोतरी के चलते पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2024 में वोडा आइडिया का घाटा बढ़कर 7675 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी का घाटा 29,301.1 करोड़ रुपये से उछलकर 31,238.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू में मामूली बढ़ोतरी हुई और यह 42,177.2 करोड़ रुपये से 1.1 फीसदी उछलकर 42,651.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नतीजे के साथ कंपनी ने खुलासा किया कि प्रति यूजर औसतन रेवेन्यू (ARPU) और 4जी सब्सक्राइबर्स में लगातार 11वीं तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2024 में बढ़ोतरी हुई।

ये भी पढ़ें –  Monsoon Weather Update: UP-बिहार से दिल्ली-NCR तक गर्मी का कहर, कहां-कहां होगी बारिश, IMD ने बताया मौसम का हाल

आगे क्या है वोडा आइडिया की स्ट्रैटेजी?

कंपनी ने 21.5 हजार करोड़ रुपये का इक्विटी फंड जुटाया है जिससे इसे 4जी कवरेज का विस्तार करने और 5जी सर्विसेज लॉन्च करने में मदद मिलेगी। इससे टेलीकॉम सेगमेंट में ग्रोथ के मौके को भुनाने में मदद मिलेगी। वोडा आइडिया के सीईओ अक्षय मूंदड़ा का कहना है कि नेटवर्क विस्तार की जो योजना है. उसकी फंडिंग के लिए लेंडर्स से बातचीत की जा रही है। वोडा आइडिया पर करीब 2 लाख करोड़ रुपये का भारी-भरकम कर्ज है और यह टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही है। भारी-भरकम कर्ज के अलावा एक और दिक्कत कंपनी के सामने यह है कि इसके सब्सक्राइबर्स घटते जा रहे हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top