All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Hunter Biden:अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि चुनाव से पहले बाइडन को बड़ा झटका, बेटा हंंटर बाइडन दोषी करार, जानें क्‍या हैं इसके मायने

राष्‍ट्रपत‍ि चुनाव से ठीक पहले अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडन को बड़ा झटका लगा है. एक अदालत ने उनके बेटे हंटर बाइडन को गंभीर आरोपों में दोषी ठहराया है.

न्‍यूयॉर्क, राष्‍ट्रपत‍ि चुनाव से ठीक पहले अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडन को बड़ा झटका लगा है. एक अदालत ने उनके बेटे हंटर बाइडन को गंभीर आरोपों में दोषी ठहराया है. हंटर पर अवैध रूप से हथियार खरीदने और नशीली दवाओं के उपयोग को लेकर झूठ बोलने का जुर्म साबित हुआ है. हंटर बाइडन को 25 साल की जेल हो सकती है.

ये भी पढ़ें:- पेरिस जा रही Air Canada की फ्लाइट में बीच आसमान लगी आग, हलक में आई 402 लोगों की जान

अमेरिकी इतिहास में किसी मौजूदा राष्ट्रपति के बच्चे के ख‍िलाफ यह पहला मुकदमा है, जिसमें फैसला सुनाया गया है. 54 वर्षीय हंटर बिडेन ने 2018 में .38-कैलिबर कोल्ट कोबरा रिवॉल्वर की खरीद की थी. हंटर बिडेन को बंदूक खरीदते समय नशीली दवाओं के उपयोग के बारे में झूठ बोलने का दोषी पाया गया है. हालांकि, उन्‍होंने इन आरोपों से इनकार कर दिया था. लेकिन इस बात को स्‍वीकार किया था क‍ि वो नशीली दवाओं का अत्यधिक सेवन करते थे. उन्‍हें शराब और क्रैक कोकीन की लत थी. इसकी वजह से उनके प‍िता के चुनावी अभ‍ियान पर भी असर पड़ा. उन पर अवैध रूप से बंदूक रखने का तीसरा आरोप था, यह बंदूक उनके पास अक्टूबर 2018 में केवल 11 दिनों के लिए थी.

ये भी पढ़ें:- शपथ से पहले ही मोदी ने चीन की दुखती रग दबा दी, भड़क गया ड्रैगन.. तो अमेरिका ने समझा दिया

फैसले के बाद बाइडन ने क्‍या कहा?
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही फैसला आया, हंटर भावुक हो गए. अपनी कानूनी टीम के साथ‍ियों से गले मिलते नजर आए. उधर, फैसले के बाद राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडन ने कहा क‍ि हम न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते हैं. आगे अपील करने पर फैसला जल्‍द लेंगे. उन्‍होंने कहा, हम अपने बेटे को बेहद प्‍यार करते हैं. ऐसे बहुत से परिवार हैं जिनके प्रियजन नशे की लत से जूझ रहे हैं. हम यह देखकर गर्व महसूस करते हैं कि आपका कोई प्रियजन नशे की लत से उबरकर मजबूत और स्वस्थ हो गया है. हमें यकीन है क‍ि हंटर को भी न्‍याय मिलेगा. उधर, हंटर बिडेन ने फैसले के बाद कहा क‍ि हम जूरी प्रक्रिया का सम्मान करते हैं. हम सभी कानूनी पहलुओं पर विचार करेंगे.

ये भी पढ़ें:- Pakistan बना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य, कैसे मिलता है एक देश को ये मौका?

क्‍या राष्ट्रपति बाइडन अपने बेटे को माफ करेंगे?
यह फैसला निश्च‍ित तौर पर राष्‍ट्रपत‍ि चुनाव पर असर डालेगा. क्‍योंक‍ि दोबारा दावेदारी की दौड़ में 27 जून को जो बाइडन सार्वजन‍िक बहस में ह‍िस्‍सा लेने वाले हैं. उधर, ट्रंप भी एक मुकदमे में फंसे हुए हैं. दोनों के बीच मुकाबला जोरदार होने की उम्‍मीद है. सबसे अहम सवाल क्‍या राष्ट्रपति बाइडन अपने बेटे को माफ करेंगे? क्‍योंक‍ि क‍िसी भी दोषी को क्षमा करने की उनके पास शक्‍त‍ि है. हालांक‍ि, राष्‍ट्रपत‍ि ने पहले कहा था कि वह अपने बेटे को उसकी सजा के लिए क्षमा नहीं करेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top