All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Magenta Lifecare IPO Listing: ‘मजेंटा’ कंपनी का बड़ा धमाल, 28% प्रीमियम पर एंट्री के बाद शेयर अपर सर्किट पर

ipo (1)

Magenta Lifecare IPO Listing: फोम के गद्दा-तकिया बनाने वाली मजेंटा लाइफकेयर (Magenta Lifecare) के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 983 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 35 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 45 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 28.57 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Magenta Lifecare Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह 47.25 रुपये (Magenta Lifecare Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 35 फीसदी मुनाफे में हैं।

ये भी पढ़ें– Stocks in News: आज Wipro, Suzlon, Indigo, HCL समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Magenta Lifecare IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

मजेंटा लाइफकेयर का ₹7.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 5-7 जून तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 983.19 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 778.41 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 20 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

ये भी पढ़ें– ओला इलेक्ट्रिक को आईपीओ लाने की सेबी ने दी मंजूरी, 7250 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना

Magenta Lifecare के बारे में

वर्ष 2015 में बनी मजेंटा लाइफकेयर तकिया और गद्दे बनाती है। ‘मजेंटा’ ब्रांड नाम के तहत यह फोम के प्रोडक्ट्स बेचती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 19.44 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में उछलकर 18.89 लाख रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 24.55 लाख रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो अप्रैल-दिसंबर 2023 में इसे 24.36 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top