All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Prestige Estates Projects IPO: हॉस्पिटैलिटी बिजनेस के इश्यू के लिए कंपनी ने तय किया बैंकर

IPO

Prestige Estates Projects IPO: प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स ने जेएम फाइनेंशियल, जेपी मॉर्गन और CLSA को अपने हॉस्पिटैलिटी बिजनेस के IPO के लिए बैंकर नियुक्त किया है। इससे साफ है कि कंपनी जल्द ही IPO लॉन्च कर सकती है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि रियल एस्टेट कंपनी इस IPO के जरिये 2,000 करोड़ से 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें– Stocks in News: आज Wipro, Suzlon, Indigo, HCL समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु की इस कंपनी की नजर अपनी हॉस्पिटैलिटी इकाई के लिए 17,000 करोड़ से 20,000 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 12 जून को प्रेस्टीज एस्टेट्स के प्रोजेक्ट्स 1.29 पर्सेंट गिरकर 1,846.75 रुपये पर बंद हुए। इससे पहले खबर आई थी किकंपनी 2014 में लिस्टिंग की तैयारी में है और अपने हॉस्पिटैलिटी सेगमेंट को डीलिस्ट कर सकती है।

ये भी पढ़ें– Magenta Lifecare IPO Listing: ‘मजेंटा’ कंपनी का बड़ा धमाल, 28% प्रीमियम पर एंट्री के बाद शेयर अपर सर्किट पर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अगले कुछ साल में अपने हॉस्पिटैलिटी पोर्टफोलियो को 2 गुना तक बढ़ा सकती है। फर्म कुल 1,700 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है। रियल एस्टेट कंपनी के पास फिलहाल देशभर में 1,849 हॉस्पिटैलिटी एसेट्स हैं। सीएबीसी-टीवी 18 की खबर के मुताबिक, कंपनी अपने हॉस्पिटैलिटी पोर्टफोलियो की समीक्षा कर रही है, ताकि उससे उसका लाभ हासिल किया जा सके।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top