All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: आज Wipro, Suzlon, Indigo, HCL समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 12 जून 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Wipro, Suzlon, Indigo, HCL Tech, NHPC, Bharti Airtel, LTI MindTree, Tube Investments of India, Eris Lifesciences, Medplus Health Services, ICRA, Reliance Power, Brightcom Group, Spectrum Foods, TCS, Dollar Industries, TVS Supply Chain Solutions जैसे शेयर शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें– 21 साल में पहली बार आ रहा किसी कार कंपनी का IPO, ऑटोमोबाइल सेक्टर की चमकेगी किस्मत, जानिए डिटेल

Wipro

आईटी और सॉफ्टवेयर समाधान प्रमुख ने Lab45 नाम से एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. यह कंपनियों को बढ़ी हुई दक्षता हासिल करने, बिजनेस फंक्‍शन को ट्रांसफॉर्म करने और इंडस्‍ट्री-स्‍पेसिफिक समाधानों को सक्षम करने क काबिल बनाने के लिए जेनरेटिव एआई (जेनएआई) मशीन लर्निंग (एमएल), और गहन लर्निंग टेक्‍नोलॉजीज का लाभ उठाता है.

Suzlon

अक्षय ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन समूह को एएमपीआईएन एनर्जी ट्रांजिशन से 103.95 मेगावाट की पवन परियोजना का ठेका मिला है. कंपनी बयान के अनुसार, समझौते के तहत सुजलॉन पवन टर्बाइन की आपूर्ति करेगी तथा राजस्थान के फतेहगढ़ जिले में स्थापना तथा उसे शुरू करने सहित परियोजना का एग्‍जीक्‍यूशन करेगी. सुजलॉन ग्रुप के अनुसार सुजलॉन और एएमपीआईएन एनर्जी ट्रांजिशन भारत में अक्षय ऊर्जा के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध हैं. 

ये भी पढ़ें– ixigo IPO: खुदरा निवेशक धड़ाधड़ लगा रहे बोली, पहले ही दिन इश्यू ओवरसब्सक्राइब, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत

Indigo

इंटरग्लोब एविएशन की प्रमोटर यूनिट इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने खुले बाजार के लेनदेन के जरिए एयरलाइन में 2 फीसदी हिस्सेदारी 3367 करोड़ रुपये में बेच दी. बीएसई के पास उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार, इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड ने 77,19,573 इक्विटी शेयर बेचे, जो इंडिगो ब्रांड एयरलाइन का संचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन में 1.99 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. इन शेयरों को 4362.04 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचा गया. 

HCL Technologies

इन्‍फॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी कंपनी एचसीएल टेक ने जर्मनी के सबसे बड़े को-ऑपरेटिव प्राइमरी बैंक, एपोबैंक के साथ 7.5 साल के लिए 278 मिलियन डॉलर का समझौता किया है. 

ये भी पढ़ें– ओला इलेक्ट्रिक को आईपीओ लाने की सेबी ने दी मंजूरी, 7250 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना

NHPC

एनएचपीसी ने कहा कि उसके ज्‍वॉइंट वेंचर नेशनल हाई पावर टेस्ट लैबोरेटरी प्राइवेट लिमिटेड (एनएचपीटीएल) के निदेशक मंडल ने 1.31 करोड़ इक्विटी शेयर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन को ट्रांसफर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस शेयर ट्रांसफर के बाद एनएचपीटीएल में एनएचपीसी की इक्विटी हिस्सेदारी 20 फीसदी से घटकर 12.50 फीसदी रह गई है. 

Bharti Airtel

लीडिंग दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने एफसीसीबी धारकों को 518 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के कन्‍वर्जन प्राइस पर 69,34,266 फुली पेड इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top