All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

नहाते वक्त क्यों आती है पेशाब? क्या यह गंभीर बीमारी का संकेत, सच जानकर हो जाएंगे हैरान

Urination During Bath: एक्सपर्ट्स की मानें तो नहाने के दौरान पेशाब आना किसी बीमारी का संकेत नहीं होता है. ऐसा होना नेचुरल प्रोसेस है और सभी लोगों के साथ ऐसा होता है. इसे लेकर किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.

Why Water Trigger Urge To Pee: कई बार आपने महसूस किया होगा कि नहाने के लिए जैसे ही शरीर पर पानी डाला जाता है, वैसे ही कुछ सेकंड में पेशाब आने लगती है. कई लोग बाथरूम में ही पेशाब कर देते हैं. इंटरनेट पर तमाम चीजें वायरल होती रहती हैं, जिनमें भ्रामक दावे किए जाते हैं. कई बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग कहते हुए नजर आते हैं कि अगर आपको नहाते वक्त पेशाब आए तो यह बीमारियों का संकेत होता है. इससे कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि नहाते वक्त पेशाब आना किन बीमारियों का संकेत होता है और ऐसा होने पर क्या करना चाहिए. चलिए इस बारे में फैक्ट जानते हैं.

ये भी पढ़ें– Tulsi Vastu Tips: तुलसी से दूर रखें ये चीजें, वरना अच्छे की जगह मिलने लगेंगे बुरे परिणाम

ऑस्ट्रेलियन वेबसाइट ‘द कन्वर्सेशन’ के मुताबिक हमारे ब्रेन और ब्लैडर के बीच न्यूरल नेटवर्क के जरिए लगातार कम्युनिकेशन होता रहता है. इस नेटवर्क को ब्रेन-ब्लैडर एक्सिस कहा जाता है. यह सिस्टम हमारे पेशाब करने की क्रिया को आसान बनाता है और हमें पेशाब करने की जरूरत महसूस कराता है. जब हमारा ब्लैडर यूरिन से भर जाता है, तब नर्वस सिस्टम एक्टिवेट हो जाता है और लोगों को पेशाब का प्रेशर महसूस होने लगता है. हमारा नर्वस सिस्टम लगातार ब्लैडर की मॉनिटरिंग करता है और जैसे ही ब्लैडर फुल होता है, वैसे ही इसे खाली करने का संकेत मिलने लगता है. यह नेचुरल प्रोसेस होती है.

ये भी पढ़ें– हर कोई पूछेगा लंबे और घने बालों का राज? फास्ट हेयर ग्रोथ के लिए अपनाएं ये 5 आसान नुस्खे

नहाते वक्त क्यों आने लगती है पेशाब?

कई रिसर्च में पता चला है कि जब हमारे शरीर पर ठंडा पानी डाला जाता है, तब बॉडी का सिम्पेथेटिक नर्वस सिस्टम एक्टिवेट हो जाता है. इस दौरान ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है और इसे नॉर्मल बनाए रखने के लिए किडनी ज्यादा फ्लूड को फिल्टर करने लगती है. इस प्रोसेस को इमर्शन ड्यूरेसिस (immersion diuresis) कहा जाता है. इस दौरान हमारा ब्लैडर नॉर्मल की तुलना में बेहद तेजी से भरने लगता है और लोगों को पेशाब करने की जरूरत महसूस होती है. ऐसा सिर्फ ठंडे पानी के साथ ही नहीं होता है, बल्कि गुनगुने पानी से नहाने पर भी होता है.

ये भी पढ़ें– रूखे-बेजान बालों को 3 मिनट में बनाएं मुलायम, सिर में लगाएं ये DIY हेयर कंडीशनर, शीशे की तरह बनेंगे चमकीले

इस वजह से भी शॉवर में आती है पेशाब

कई लोगों को पेशाब करने में कठिनाई महसूस होती है, लेकिन शॉवर के दौरान वे आसानी से पेशाब कर लेते हैं. साल 2015 की एक स्टडी में सामने आया था कि जिन पुरुषों को यूरिनरी डिफिकल्टी होती हैं, वे रनिंग वॉटर की आवाज से रिलैक्स महसूस करते हैं और पेशाब करने में आसानी होती है. हालांकि डॉक्टर्स की मानें तो नहाते वक्त पेशाब करना नॉर्मल प्रोसेस है और यह किसी भी बीमारी का संकेत नहीं होता है. ऐसे में लोगों को इसे लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए और अगर पेशाब करने में कठिनाई महसूस हो रही हो, तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top