All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

पैसा डबल करने का मौका! फिर आ रहा ऐसा IPO, खुलने से पहले ग्रे मार्केट में उछला शेयरों का भाव, जानिए प्राइस बैंड

IPO

बेंगलुरु का लग्जरी फर्नीचर ब्रांड ‘स्टेनली लाइफस्टाइल्स’ अपना आईपीओ लेकर आ रहा है. यह इश्यू 21 जून को खुलेगा और 25 जून को बंद होगा.

ये भी पढ़ें :  Stocks in News: आज Ambuja Cement, Tata Motors, Wipro, RITES समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

नई दिल्ली. आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए एक खुशखबरी है. 21 जून से एक नया इश्यू खुलने जा रहा है. लग्जरी फर्नीचर ब्रांड ‘स्टेनली लाइफस्टाइल्स’ अपना आईपीओ लेकर आ रही है. इस IPO के जरिए कंपनी का 537 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. स्टेनली लाइफस्टाइल्स के अनुसार, कंपनी का आईपीओ 21 जून को खुलेगा और 25 जून को बंद होगा. इसके लिए एंकर (बड़े) निवेशक 20 जून को बोली लगा पाएंगे.

आईपीओ का मूल्य दायरा 351-369 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ में 200 करोड़ रुपये मूल्य के ताजा शेयर और कंपनी के प्रमोटर्स और अन्य शेयरधारकों द्वारा 91.33 लाख शेयर की ऑफर फॉर सेल शामिल है.

ये भी पढ़ें :  सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी का IPO आज से ओपन, कीमत 100 रुपये से भी कम, ग्रे मार्केट में दबदबा

ग्रे मार्केट में क्या है भाव

बेंगलुरु स्थित स्टेनली लाइफस्टाइल एक लग्जरी फर्नीचर ब्रांड है. यह अपने कई ब्रांड के जरिए सुपर-प्रीमियम, लग्जरी और अल्ट्रा-लग्जरी समेत विभिन्न मूल्य श्रेणियों में काम करने वाली कुछ भारतीय कंपनियों में से एक है. कंपनी की बेंगलुरू में दो विनिर्माण सुविधाएं हैं.

ये भी पढ़ें :  GEM Enviro IPO: 19 जून को खुलेगा वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी का आईपीओ, प्रति शेयर 71-75 रुपये का प्राइस बैंड तय

investorgain.com के अनुसार, आईपीओ खुलने से पहले ही स्टेनली लाइफ स्टाइल्स के शेयर ग्रे मार्केट में इश्यू प्राइस 369 रुपये से 80 रुपये ऊपर ट्रेड कर रहे हैं. यानी फिलहाल कंपनी के शेयर ग्रे माक्रेट में 21 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top