All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

रविवार को UPSC परीक्षा, कैसे जाएंगे परीक्षार्थी, मेट्रो ने बताया शेड्यूल, इन स्‍टेशनों से सुबह चलेगी ट्रेन

metro

यूपीएससी प्री परीक्षा के मद्देनजर दिल्‍ली मेट्रो ने रविवार 16 जून को मेट्रो ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है. हालांकि यह बदलाव मेट्रो फेज-3 सेक्‍शन की लाइनों पर किया गया है. बाकी जगहों पर ट्रेनें पूराने समय से चलेंगी.

ये भी पढ़ें:- Aadhaar Card Update: दोबारा बढ़ी आधार कार्ड को अपडेट करने की तारीख, फिर मिली तीन महीने की मोहलत

रविवार यानि 16 जून को यूपीएससी प्रिलिम्‍स की परीक्षा है. ऐसे में दिल्‍ली के परीक्षा केंद्रों पर आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दिल्‍ली मेट्रो ने मेट्रो ट्रेन टाइमिंग्‍स और शेड्यूल में बदलाव किया है. दिल्‍ली मेट्रो ने फेज 3 सेक्‍शन के मेट्रो स्‍टेशनों पर सुबह जल्‍दी मेट्रो चलाने का फैसला किया है. ताकि छात्र मेट्रो का इस्‍तेमाल कर आसानी से परीक्षा देने के लिए जा सकें.

ये भी पढ़ें:- ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों का फायदा, अब इन कामों के लिए नहीं लगेगा चार्ज

दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि रविवार को आमतौर पर मेट्रो ट्रेन सेवा सुबह 8 बजे शुरू होती है, लेकिन यूपीएससी परीक्षा को देखते हुए इस संडे को फेज 3 सेक्‍शन के स्‍टेशनों पर सुबह 6 बजे से मेट्रो ट्रेनें चलना शुरू हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें:- PM Kisan Yojana: बस 3 द‍िन का इंतजार…करोड़ों क‍िसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये, PM मोदी करेंगे जारी

ये सेक्‍शंस हैं, जहां बदली गई टाइमिंग.. 

लाइन-1 दिलशाद गार्डन से शहीद स्‍थल न्‍यू बस अड्डा गाजियाबाद
लाइन 3-4- नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्‍ट्रोनिक सिटी
लाइन 5- मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह
लाइन-6- बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह बल्‍लभगढ़
लाइन-7- मजलिस पार्क से शिव विहार
लाइन-8 जनकपुरी वेस्‍ट से बोटानिकल गार्डन
लाइन-9- ढांसा बस स्‍टेंड से द्वारका

दिल्‍ली मेट्रो ने कहा कि इनके अलावा रविवार को बाकी सेक्‍शंस पर मेट्रो सर्विसेज अन्‍य दिनों की तरह ही 6 बजे के बाद शुरू होंगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top