All for Joomla All for Webmasters
वायरल

Funny Video: झूला झूलने गए बंदे ने गिरा दिया पेड़, जो हुआ पेट पकड़कर हंसेंगे | देखें वीडियो

Funny Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह शख्स झूला झूलने गया था मगर बुरी तरह गिर गया. मौके पर ऐसा सीन बना हंसी नहीं रोक पाएंगे.

Funny Video: कॉमेडी से जुड़े वीडियो का अपना ही क्रेज है. सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही ये वीडियो वायरल हो जाते हैं. वैसे तो हर नजारे हंसाने वाले होते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिनके बारे में जब सोचो हंसी आ जाती है. ठीक इसी तरह का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इसमें एक शख्स काम मन हुआ कि वो झूला झूल ले. मालूम होता है कि शख्स गाड़ी से बगीचे में गया था. उसने पेड़ से झूला बांधकर झूलना शुरू कर दिया. मगर पहली ही झेंप में वो झूले पर उल्टा पड़ गया और सीधा मुंह के बल जमीन पर जा गिरा.

ये भी पढ़ेंMetro Ka Video: मेट्रो में अचानक अटक गया शख्स का पैर, फिर जो नजारा दिखा दिल छू लेगा | देखें वीडियो

झूला झूलना पड़ गया महंगा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स ने पीले रंग की रस्सी से पेड़ में झूला बांध दिया. मालूम होता है कि वो बचपन के दिनों की याद को ताजा करना चाहता है. मगर जैसे ही वो झूले पर सवार हुआ सबकुछ बिगड़ गया. शख्स का बैलेंस बिगड़ते ही वो झूले पर उल्टा पड़ गया. आप देखेंगे कि कैसे वो सीधा मुह के बल जमीन पर गिर पड़ता है. इतना ही नहीं जिस तने पर उसने झूला बांधा था वो भी टूटकर गिर गया. इस तरह झूला झूलना शख्स को काफी भारी पड़ गया.

ये भी पढ़ें– Video : Selfie का शौक बना मौत, रेलवे ट्रैक पर फोन लेकर खड़ी थी लड़की; तभी काल बनकर पीछे से आई ट्रेन

यहां देखिए हंसी का वीडियो:

बुरी तरह गिरा शख्स

जिस तरह से शख्स झूले से सीधा नीचे गिरा मालूम होता है कि उसे काफी चोटे भी आई होंगी. इस वीडियो पर नेटिजन्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. वीडियो को iamchirag_mehta नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘भाई की किस्मत अच्छी थी कि वो डाल के नीचे नहीं आया.’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘झूला टूटते हुए तो खूब देखा है लेकिन पेड़ टूटते पहली बार देखा है.’ मिलियन में इस फनी वीडियो को देखा जा चुका है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top