All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Samsung ने Paytm के साथ मिलकर Samsung Wallet किया लॉन्च, जानें यूजर्स को मिलेंगे क्या फायदे

नई दिल्ली। Samsung ने One97 कम्यूनिकेशन लिमिटेड (Paytm) के साथ साझेदारी की है जिसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिलने वाला है. यह साझेदारी सैमसंग वॉलेट को लेकर की गई है. अब आप सैमसंग वॉलेट की मदद के जरिए यात्रा से लेकर मनोरंजन तक की सुविधा दी जाएगी. Samsung Wallet से लोग फ्लाइट, बस, मूवी और इवेंट की बुकिंग आसानी से कर सकेंगे. सैमसंग ने पेटीएम के साथ मिलकर अपने यूजर्स को खास सर्विस देने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें– 14 जून की सुबह-सुबह जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के भाव; क्या तेल कंपनियों ने घटा दिए दाम

इससे सैमसंग के यूजर्स को पेटीएम की सर्विसेज का भी फायदा मिलेगा. पेटीएम ऐप इंडिया में ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं तो सैमसंग ने इसके साथ मिलकर यूजर्स को नई सर्विस देने की कोशिश की है. यूजर्स जिस फ्लाइट या बस की बुकिंग करेंगे और मूवी या इवेंट की टिकट खरीदेंगे वो सब सैमसंग वॉलेट में जमा हो जाएंगे. ये सुविधा ऑटो और मैनुअल दोनो मोड में दी गई है.

ये भी पढ़ें– रिलायंस पावर ने चुकाया 800 करोड़ का लोन, बन गई कर्ज-मुक्त कंपनी

ऐसे करें इस्तेमाल

सैमसंग वॉलेट का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले गैलेक्सी स्टोर पर जाना होगा. ऐप को अपडेट करने के बाद यूजर ‘Add to Samsung Wallet’ के ऑप्शन पर जाना है और फिर फ्लाइट और मूवी टिकट के पेमेंट मेथड को सैमसंग वॉलेट से लिंक करना होगा. बता दें कि यूजर पेटीएम इंसाइडर का इस्तेमाल करके भी बुकिंग को लिंक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने 4 नई कंपनियां शुरू करने का किया ऐलान, 3000 करोड़ जुटाने की कर रही तैयारी, अब रॉकेट बनेंगे शेयर!

ये है डील का फायदा

फायदे की अगर बात करें तो पेटीएम और सैमसंग की इस पार्टनरशिप का यूजर्स को काफी फायदा होगा, जिसमें टैप एंड पे, बिल पेमेंट, यूपीआई पेमेंट, बोर्डिंग पास, ट्रैवलिंग टिकट शामिल हैं. इसके साथ यूजर्स मूवी एंड इवेंट के टिकट सहित और भी कई सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा सैमसंग वॉलेट की मदद से यूजर का फास्टैग अकाउंट भी रिचार्ज किया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top