Sarfira Trailer Release Date: अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ अगले महीने रिलीज के लिए तैयार है. फैंस बेसब्री से इस मूवी का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है. इस बीच अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बता दिया है कि किस दिन सरफिर का ट्रेलर जारी होगा.
ये भी पढ़ें– कई एक्ट्रेस को डेट करने पर Kartik Aaryan का रिएक्शन, बोले- ‘मैं प्यार में अनलकी…’; कभी जुड़ा था सारा-जाह्नवी से नाम
नई दिल्ली. बॉक्स ऑफिस पर ‘बड़े मियां छोटे मिंया’ के पिटने के बाद अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म ‘सरफिरा’ लेकर आ रहे हैं. कुछ समय के लिए पहले ही इस मूवी का ऐलान हुआ था. अब अक्षय कुमार ने अपनी इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि फिल्म ‘सरफिरा’ का ट्रेलर किस दिन दस्तक देगा.
अक्षय कुमार ने एक्स (ट्विटर) पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरफिरा’ का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह एक अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. बढ़ी हुई दाढ़ी और सनग्लासेस पहने हुए अक्षय कुमार काफी हैंडसम और स्टाइलिश दिख रहे हैं. पोस्टर में एक टैग लाइन है जो लिखा है, ‘सपने इतने बड़े देखो कि लोग तुम्हें पागल कहें.’
ये भी पढ़ें– Kalki 2898 AD ट्रेलर लॉन्च के दौरान गुस्सा हुए अमिताभ बच्चन, ब्लॉग में निकाली भड़ास, बोले- ‘मोबाइल तोड़कर…’
इस दिन आएगा ‘सरफिरा’ का ट्रेलर
उन्होंने पोस्टर की झलक दिखाते हुए कैप्शन में लिखा, ‘एक ऐसे आदमी की कहानी, जिसने बड़े सपने देखने की हिम्मत की. मेरे लिए यह एक कहानी, एक किरदार, एक फिल्म और पूरी लाइफ का एक अवसर है. सरफिरा का ट्रेलर 18 जून, 2024 को आएगा. फिल्म 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’
(फोटो साभार: X@akshaykumar)
ये भी पढ़ें– रोहित शेट्टी की Singham Again की बदली डेट, अजय देवगन ने कहा- ‘बहुत बार जल्दी-जल्दी में…’
सुधा कोंगरा के निर्देशन में बनी फिल्म
अक्षय कुमार की इस फिल्म का डायरेक्शन सुधा कोंगरा ने किया है. इसमें परेश रावल, राधिका मदान और सीमा बिस्वास जैसे सितारे अहम किरदारों मे नजर आएंगे. फिल्म की कहानी सुधा और शालिनी उषादेवी ने लिखी है.
अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवीज
‘सरफिरा’ के अलावा अक्षय कुमार के पास कई फिल्में हैं जो एक के बाद सिनेमाघरों में दस्तक देंगी. इस लिस्ट में ‘हाउसफुल 5’, ‘स्काई फोर्स’, ‘हेरा फेरी 3’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ हैं. मालूम हो कि इस साल अप्रैल में अक्षय कुमार की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज हुई थी. इस मूवी को 350 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया था.