All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Forex Reserves ने बनाया नया रिकॉर्ड, 4.3 अरब डॉलर का बड़ा उछाल

Forex Reserves में फिर से बड़ा उछाल दर्ज किया गया और यह नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. विदेशी मुद्रा भंडार सात जून को समाप्त सप्ताह में 4.307 अरब डॉलर बढ़कर 655.817 अरब डॉलर की नई सर्वकालिक ऊंचाई को छू गया.

ये भी पढ़ें– SBI की ये स्पेशल FD 400 दिनों में करेगी मालामाल! मिल रहा 7.6% का तगड़ा रिटर्न, जानें पूरी डिटेल ​

Forex Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार सात जून को समाप्त सप्ताह में 4.307 अरब डॉलर बढ़कर 655.817 अरब डॉलर की नयी सर्वकालिक ऊंचाई को छू गया. भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इससे पूर्व के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.837 अरब डॉलर के उछाल के साथ 651.51 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था. इससे पहले, विदेशी मुद्रा भंडार का उच्चतम स्तर 10 मई को 648.87 अरब डॉलर था. 

ये भी पढ़ें– PNB: पंजाब नेशनल बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा! बढ़ाया FD पर ब्याज

पिछले कुछ हफ्तों में रिजर्व में उछाल

पिछले कुछ सप्ताहों में विदेशी मुद्रा भंडार में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, सात जून को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 3.773 अरब डॉलर बढ़कर 576.337 अरब डॉलर हो गयीं. डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है. 

ये भी पढ़ें– 7th Pay Commission: इन 2 राज्यों में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 4 फीसदी बढ़ा DA

गोल्ड रिजर्व में 48 करोड़ डॉलर का आया उछाल

रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार का मूल्य 48.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 56.982 अरब डॉलर हो गया. विशेष आहरण अधिकार (SDR) 4.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.161 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक ने कहा कि आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास भारत की आरक्षित जमा भी एक करोड़ डॉलर बढ़कर 4.336 अरब डॉलर हो गई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top