PNB Rupay Debit Card: पीएनबी ने रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड के लिए लाउंज एक्सेस प्रोग्राम में बदलाव किया है. नए नियम 1 जुलाई 2024 से लागू होंगे.
ये भी पढ़ें:- EPFO मेंबर्स के लिए बहुत जरूरी है इस सर्टिफिकेट के बारे में जानना, पेंशन के मामले आता है बहुत काम
नई दिल्ली. अगर आपके पास पंजाब नेशनल बैंक का रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड है तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, पब्लिक सेक्टर के बैंक पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी (PNB) ने हाल ही में रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड के लिए लाउंज एक्सेस प्रोग्राम में बदलाव किया है. पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक, नए नियम 1 जुलाई 2024 से लागू होंगे.
नोटिफिकेशन के मुताबिक, ”प्रिय ग्राहकों, कृपया सूचित किया जाता है कि 1 जुलाई, 2024 से रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड के सभी वेरिएंट के लिए लाउंज एक्सेस प्रोग्राम को निम्नानुसार संशोधित किया गया है-
ये भी पढ़ें:- कब बढ़ानी चाहिए Credit Card की लिमिट, क्या है सही तरीका?
1. हर तिमाही एक डोमेस्टिक एयरपोर्ट/रेलवे लाउंज एक्सेस
2. सालाना दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
लाउंज की अपडेटेड लिस्ट – https://www.rupay.co.in/lounges पर उपलब्ध है. हार्दिक धन्यवाद, पंजाब नेशनल बैंक.”
ये भी पढ़ें:- EPFO News: ईपीएफओ ने इस सुविधा पर लगाया फुलस्टॉप, अब नहीं निकाल पाएंगे पैसा
क्या है एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा
एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा एयरपोर्ट पर दी गई ऐसी सुविधा है जहां आप जाकर अपना समय बिता सकते हैं. यहां आप फ्री मैगजीन पढ़ सकते हैं. खानपान के अलावा फ्री वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते हैं. लाउंज में दाखिल होने पर आपको पसरने का और एयरपोर्ट पर तनावमुक्त रहने का मौका मिल जाता है. अगर आप एयरपोर्ट पर बहुत जल्दी पहुंच जाते हैं या कनेक्टिंग फ्लाइटों के बीच काफी समय है तो एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री बहुत काम आता है.