All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 8 IPO, 19 जून से मिलेगा निवेश का मौका, जानें प्राइस बैंड समेत बाकी जरूरी डिटेल

ipo (1)

Upcoming IPO: अगले हफ्ते 8 आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें 3 मेनबोर्ड के आईपीओ होंगे, जबकि बाकी 5 एसएमई आईपीओ होंगे। मेनबोर्ड के आईपीओ में एक्मे फिनट्रेड इंडिया, डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स और स्टेनली लाइफस्टाइल के आईपीओ शामिल हैं। बाकी एसएमई आईपीओ में फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया, डरलैक्स टॉप सरफेस, जेम एनवायरो मैनेजमेंट, डिंडीगुल फार्म प्रोडक्ट और मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स शामिल हैं। आगे जानिए इन सभी आईपीओ की डिटेल।

ये भी पढ़ेंअब सीधा चौथे दिन खुलेगा शेयर बाजार, क्या है इतनी लंबी छुट्टी की वजह? जानिए

IPO का नामकब खुलेगाकब बंद होगाप्राइस बैंडलॉट साइज
एक्मे फिनट्रेड इंडिया19 जून21 जून114-120 रु125 शेयर
फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया19 जून21 जून92 रु1200 शेयर
डरलैक्स टॉप सरफेस19 जून21 जून65-68 रु2000 शेयर
डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स19 जून21 जून193-203 रु73 शेयर
जेम एनवायरो मैनेजमेंट19 जून21 जून71-75 रु1600 शेयर
डिंडीगुल फार्म प्रोडक्ट20 जून24 जून51-54 रु2000 शेयर
मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स21 जून25 जून32-34 रु4000 शेयर
स्टेनली लाइफस्टाइल21 जून25 जून351-36940 शेयर

ये भी पढ़ेंAasaan Loans IPO: 19 जून से खुल रहा है NBFC एक्मे फिनट्रेड इंडिया का पब्लिक इश्यू; प्राइस बैंड, GMP समेत ये है डिटेल

क्या होता है आईपीओ

कोई भी कंपनी जो शेयर बाजार में लिस्ट होना चाहती है, उसे पहले अपना IPO लाना होता है। आईपीओ के तहत कंपनी पहली बार पब्लिक निवेशकों को शेयर बेचती है। आईपीओ में शेयर बेचकर कंपनियां फंडिंग भी जुटाती हैं, जिसका इस्तेमाल वे अपनी कई तरह की जरूरतों में करती हैं। इनमें लोन चुकाना, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा और अपनी कंपनी और बिजनेस का विस्तार करना शामिल होता है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top