All for Joomla All for Webmasters
समाचार

आतंकियों का अब होकर रहेगा अंत… बन रहा है मास्टर प्लान, अमित शाह ने संभाली कमान, हाई लेवल मीटिंग शुरू

Amit Shah: अमित शाह की अध्यक्षता में गृह मंत्रालय में आज एक उच्च स्तरीय बैठक हो रही है. बैठक में LG जम्मू कश्मीर, NSA अजीत डोभाल, गृह सचिव, IB चीफ़, रॉ चीफ, NIA DG, सभी अर्द्ध सैनिक बलों के डीजी, आर्मी और एयरफोर्स के बड़े अधिकारी सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी मौजूद हैं.

ये भी पढ़ेंExplainer: दिल्ली में क्यों हो रही पानी की कमी? कहां से मिलता है पानी; जान लीजिए जल संकट की असली वजह

नई दिल्ली: हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने आतंक की घटनाओं को अंजाम दिया. इस बीच इन घटनाओं और अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर आज गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक हो रही है. इस बैठक की अध्यक्षता खुद गृह मंत्री अमित शाह करे रहे हैं. यह बैठक आज सुबह 11 बजे शुरू हुआ.

प्राप्त जानाकरी के अनुसार सुबह 11 बजे शुरू हुई बैठक में LG जम्मू कश्मीर, NSA अजीत डोभाल, गृह सचिव, IB चीफ़, रॉ चीफ, NIA DG, सभी अर्द्ध सैनिक बलों के डीजी, आर्मी और एयरफोर्स के बड़े अधिकारी सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी मौजूद हैं.

ये भी पढ़ेंWeather Rain Update: हे भगवान! दिल्ली में ये क्या हुआ, मानसून की रफ्तार पर कहां लगा ब्रेक? UP-बिहार में हाहाकार… रात में दोपहर वाली गर्मी

आतंकियों के सफाए के लिए बनेगा इंटीग्रेटेड प्लान
बैठक में वर्तमान ख़ुफ़िया रिपोर्ट की जानकारी IB और रॉ चीफ़ केंद्रीय गृहमंत्री को दे रहे हैं. यही नहीं इस बैठक में पिछले कुछ दिनों में जिस तरीके से जम्मू रीजन में आतंकी घटनाओं में तेजी आई है उस मुद्दे पर चर्चा हो रही है. सूत्रों के मुताबिक जम्मू रीजन से आतंक को पूरी तरीक़े से सफाये के लिए एक इंटीग्रेटेड प्लान बन सकता है.

ये भी पढ़ेंअमरनाथ यात्रा, मोदी का दौरा और चुनाव… कश्मीर पर मंडरा रहा आतंकी साया, टेररिस्ट कर रहे बड़ा प्लान, अलर्ट जारी

इसके अलावा अमरनाथ यात्रा कड़ी सुरक्षा में होगी इसके लिए ज़रूरी ट्रुप्स और साजो सामान की समीक्षा भी इस बैठक में की जाएगी. साथ ही अमरनाथ यात्रा रुट पर कोई दिक्कत न हो इसके लिए AI बेस्ड निगरानी सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा की जाएगी. इससे पहले गृह मंत्री ने शुक्रवार को भी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति को लेकर हुई समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में गृह मंत्रालय के कई अधिकारियों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी, सीआरपीएफ के आला अधिकारी और इंटेलिजेंस ग्रेड के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया था. गृह मंत्री ने सभी अधिकारियों ने सुरक्षा के इंतजाम को लेकर सवाल किए और फीडबैक लिया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top