आरोपियों के घरों के पीछे के हिस्से में बंधी हुई 150 गायें मिलीं. सभी 11 आरोपियों के घरों में रेफ्रिजरेटर से गाय का मांस बरामद किया गया.
मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल मंडला में 11 लोगों के सरकारी जमीन पर बनाए गए घरों को ध्वस्त कर दिया गया है. इन लोगों पर आरोप है कि वे राज्य में अवैध गोमांस व्यापार करते थे. राज्य में अवैध गोमांस व्यापार के खिलाफ कार्रवाई के तहत ही इनका घर धवस्त किया गया है.
ये भी पढ़ें– कॉन्सर्ट बीच में ही रुका, तो बादशाह हो गए दुखी, फैंस से मांगी माफी, कमबैक का किया वादा
बंधी हुई 150 गायें मिलीं, गाय का मांस बरामद
मंडला के पुलिस सुप्रिटेंडेंट रजत सकलेचा ने न्यूज एजेंसी को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नैनपुर के भैनवाही इलाके में बड़ी संख्या में गायों को काटने (slaughter) के लिए बंधक बनाकर रखा गया है, जिसके बाद कार्रवाई की गई. उन्होंने कह, एक टीम को वहां भेजा गया और हमें आरोपियों के घरों के पीछे के हिस्से में बंधी हुई 150 गायें मिलीं. सभी 11 आरोपियों के घरों में रेफ्रिजरेटर से गाय का मांस बरामद किया गया. जानवरों की चर्बी, मवेशियों की खाल और हड्डियां भी मिलीं, जो एक कमरा में भरी हुई थीं.
एक गिरफ्तार, 10 की तलाश जारी
स्थानीय सरकारी पशुचिकित्सक (veterinarian) ने जब्त मांस के गोमांस होने की पुष्टि की है. एसपी ने कहा, हमने डीएनए विश्लेषण के लिए सैंपल हैदराबाद भी भेजे हैं. उन 11 आरोपियों के घर इसलिए ध्वस्त कर दिए गए क्योंकि वे सरकारी जमीन पर भी बने थे.एसपी ने कहा कि गायों और गोमांस की बरामदगी के बाद शुक्रवार रात को एक FIR दर्ज की गई थी. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि शेष 10 की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें– फैंस का इंतजार हुआ खत्म! अक्षय कुमार ने दिखाई ‘सरफिरा’ के नए पोस्टर की झलक, बताया किस दिन आएगा ट्रेलर
भैंसवाही क्षेत्र गौ तस्करी का केंद्र
150 गायों को गौशाला भेज दिया गया है. भैंसवाही क्षेत्र पिछले कुछ समय से गौ तस्करी का केंद्र बन गया था. मध्य प्रदेश में गोहत्या पर सात साल की जेल की सजा है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि दो आरोपियों का आपराधिक इतिहास जुटा लिया गया है. बाकी लोगों के इतिहास के बारे में पता लगाने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने बताया कि सभी आरोपी मुस्लिम हैं.