All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Happy Father’s Day Wishes: पापा को फादर्स डे विश करने के लिए भेजें टॉप-25 मैसेज व शायरी, बन जाएगा दिन यादगार

फादर्स डे के खास मौके पर अपने पापा को कुछ खास कहना चाहते हैं? तो फिर देर किस बात की? आइए देखें दिल को छू लेने वाली शुभकामनाओं और प्यार भरे शायरी के इस खूबसूरत कलेक्शन से उनके लिए कुछ चुन लें.

Father’s day wishes in hindi: फादर्स डे वो खास दिन होता है जब हम अपने पापा को उनके असीम प्यार, त्याग और समर्पण के लिए धन्यवाद देते हैं. बचपन से लेकर आज तक, उन्होंने हमें हर मोड़ पर संभाला है, हमारा मार्गदर्शन किया है और हर खुशी में साथ जश्न मनाया है. इस साल फादर्स डे को और भी खास बनाएं!

अपने पापा को उनके दिल को छू लेने वाली शुभकामनाएं दें, उनके लिए प्यार भरे शायरी सुनाएं और बताएं कि आप उनकी कितनी कद्र करते हैं. आइए देखें कुछ बेहतरीन शुभकामनाओं, कोट्स और शायरियों का कलेक्शन, जो आपके पापा के लिए फादर्स डे को और भी यादगार बना देगा.

ये भी पढ़ें – नहाते वक्त क्यों आती है पेशाब? क्या यह गंभीर बीमारी का संकेत, सच जानकर हो जाएंगे हैरान

फादर्स डे विशेस (father’s day wishes)

* पापा, आप ही मेरी ताकत, मेरा सहारा, मेरी पहचान हो.
   हैप्पी फादर्स डे!

* दुनिया का सबसे अनमोल तोहफा है, आपके जैसा पिता पाना.
   आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, पापा.
   हैप्पी फादर्स डे!

*  आपके बिना जिंदगी अधूरी है, पापा.
   आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.
   हैप्पी फादर्स डे!

*  हर मुश्किल में आपका साथ मिला, पापा.
   आप ही मेरे हीरो हो. हैप्पी फादर्स डे!

*  पापा, आपकी सीख कभी नहीं भूलूंगा.
   आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहे.
   हैप्पी फादर्स डे!

* पिता का प्यार, दुनिया का सबसे अनोखा खजाना.
   हैप्पी फादर्स डे!

* आपकी हर डांट में, हर सख्त फैसले में, मेरे लिए ही प्यार छिपा था, पापा.
   हैप्पी फादर्स डे!

* पापा, आपके कंधों पर बचपन कितना प्यारा लगता था.  आज भी आप ही मेरे सबसे बड़े सहारे हो.
   हैप्पी फादर्स डे!

ये भी पढ़ें – चांद जैसा चमकता चेहरा चाहिए? हफ्ते में एक बार लगाएं ये फ्रूट फेस पैक, खिल उठेगी मुरझाई त्वचा

फादर्स डे कोट्स (father’s day quotes)

*  पिता कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं.
   दर्द हो या खुशी, हर बात को पल में जान लेते हैं.

*  सफर तन्हा और राह सुनसान है.
   पिता का साथ हो तो मंजिल आसान है. 

*  मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है,
   जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है.

*  वही मेरी जमीं वही आसमान हैं.
   वही खुदा वही मेरे भगवान हैं. 

*  पापा कुछ कहे बिना ही इतना कुछ दे देते हैं कि जिंदगी भर चुका नहीं पाते.

*  पिता ही वो शख्स है जो अपनी खुशियों को ताक पर रखकर बच्चों की खुशियों का ख्याल रखता है.

*  पिता का प्यार एक पेड़ की तरह होता है,
   जिसकी छाया में हम बचपन से जवानी तक आराम से रहते हैं. 

*  पिता का आशीर्वाद वो कवच है जो हर मुश्किल से हमें बचाता है.

ये भी पढ़ें – Father’s Day 2024 Gift Idea: फादर्स डे पर पिता को गिफ्ट में दें ये चीजें, रिश्ते होंगे मजबूत

फादर्स डे का शायरी (father’s day shayari)

*  पहला हीरो, पहला प्यार,
   आप ही हैं मेरे पापा, हर कदम पे आपका साथ, है जिंदगी का सहारा.

*  चुपके से आंसू पोंछते हैं, हर गम को सह लेते हैं,
   पिता हैं वो जिंदगी की राह दिखाते हैं.

*  आपकी छाया में पले हैं हम, आपकी सीखों से चले हैं हम
   पापा आप ही हैं वो शख्स, जिनके बिना अधूरे हैं हम.

*  दुनिया की भीड़ में भी हाथ थाम लेते हैं,
   रास्ता भटकने पर सही रास्ता दिखाते हैं,
   पापा आपका प्यार अनमोल है.

*  मां करती है दुलार, पापा सिखाते हैं संसार,
   हर कदम पर साथ देकर, बनाते हैं हमारा सहारा.

*  आपका प्यार सूरज जैसा, आपका साथ पहाड़ जैसा,
   पापा आपके जैसा कोई नहीं, आप हो मेरे लिए सबसे प्यारा.

*  बचपन में उठाते थे गोद में,
   आज खड़े हैं आपके कद के बराबर,
   पापा आपका आशीर्वाद ही है,
   हमारी हर सफलता का आधार.

*  कड़े फैसले लेने का हुनर, मुश्किलों से लड़ने का दम
   पापा आप ही हैं वो शख्स, जिनसे सीखते हैं हम.

*  शब्दों में बयां नहीं हो सकता, आपका प्यार कितना गहरा है
   पापा आप ही हैं वो फरिश्ता, जिसने हर मुसीबत से बचाया है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top