All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Ixigo IPO: 18 जून को मुनाफा होगा या घाटा? लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट क्या दे रहा सिग्नल

Ixigo IPO: ट्रैवल टेक्नोलॉजी फर्म Ixigo की पेरेंट कंपनी Le Travenues Technology का IPO 98.10 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। इस इश्यू में 10 जून से लेकर 12 जून तक पैसे लगाने का मौका रहा। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 106.73 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 110.25 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 53.95 गुना सब्स​क्राइब हुआ। अब कंपनी के शेयर 18 जून को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।

ये भी पढ़ें–  Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 8 IPO, 19 जून से मिलेगा निवेश का मौका, जानें प्राइस बैंड समेत बाकी जरूरी डिटेल

investorgain.com के मुताबिक, Ixigo के शेयर ग्रे मार्केट में अपर प्राइस बैंड 93 रुपये से 29 रुपये या 31.18 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से शेयर 122 रुपये की कीमत पर लिस्ट हो सकते हैं। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर, स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं। IPO से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 333 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने 23 फंड हाउस को 93 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 3.58 करोड़ इक्विटी शेयर अलॉट किए।

ये भी पढ़ें–  अब सीधा चौथे दिन खुलेगा शेयर बाजार, क्या है इतनी लंबी छुट्टी की वजह? जानिए

2007 में लॉन्च हुई कंपनी

Le Travenues Technology को 2007 में लॉन्च किया गया। IPO में नए शेयरों को जारी करके हासिल होने वाली आय का इस्तेमाल कंपनी की व​र्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए, टेक्नोलॉजी और डेटा साइंस में निवेश के लिए, अधिग्रहणों के जरिए इनऑर्गेनिक ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 517 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2022 में यह 385 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2023 में मुनाफा 23.4 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि इससे पहले के वित्त वर्ष में कंपनी को 21 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

ये भी पढ़ें–  Aasaan Loans IPO: 19 जून से खुल रहा है NBFC एक्मे फिनट्रेड इंडिया का पब्लिक इश्यू; प्राइस बैंड, GMP समेत ये है डिटेल

Ixigo IPO में 1.29 करोड़ नए शेयर हुए जारी

Ixigo IPO के लिए प्राइस बैंड ₹88 से ₹93 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 161 शेयर था। IPO में 120 करोड़ रुपये के 1.29 करोड़ नए शेयर जारी हुए और 620.10 करोड़ रुपये के 6.67 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहा। IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top