All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

UPSC Prelims के कैंडिडेट्स के लिए सुबह 8 के बजाय 6 बजे से चली फेज-3 की दिल्ली मेट्रो

delhi_metro 01

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा 2024 के बाद मेंस एग्जाम होगा, इसके बाद इंटरव्यू.

UPSC prelims exam 2024 देशभर में 16 जून को दो शिफ्ट्स में आयोजित किया जा रहा है. पेपर की पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से शुरू हो गई और दूसरी दोपहर 2:30 से है. पहली शिफ्ट में UPSC prelims के कैंडिडेट्स समय से पहुंचे इसके लिए दिल्ली दिल्ली मेट्रो ट्रेन Phase-3 sections पर रविवार को सामान्य समय सुबह 8 बजे की बजाय सुबह 6 बजे शुरू कर दी गई. इस सुविधा पर कई यूपीएससी उम्मीदवारों ने कहा कि यह उनके लिए बड़ी मदद थी.

ये भी पढ़ेंDDA Flats: दिल्ली के इन इलाकों में मिल रहे शानदार फ्लैट्स, 1BHK से लेकर 3BHK तक, जानें क्या है रेट

यह अच्छी पहल

यूपीएससी के उम्मीदवार अमन कुमार ने एएनआई को बताया, मुझे नोएडा में अपनी परीक्षा देनी है. मेट्रो सेवाएं आज सुबह 6 बजे शुरू हुईं. यह एक अच्छी पहल है, इससे हम समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंच पाएंगे. एक अन्य उम्मीदवार राकेश कुमार ने कहा, “यह अच्छी बात है कि मेट्रो आज सुबह 6 बजे शुरू हुई. इससे यूपीएससी के छात्रों को अपने परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुंचने में मदद मिलेगी. पिंक लाइन पर मेट्रो सेवाएं 8 की बजाय सुबह 6 बजे शुरू हो गईं.

फेज-III में ये स्टेशन्स शामिल

डीएमआरसी के अनुसार, अन्य सेक्शन्स पर बाकी मेट्रो सेवाएं सुबह 8 बजे से अपने सामान्य कार्यक्रम के अनुसार संचालित होंगी. आज 8 बजे चलने वाले फेज-III स्टेशन्स में दिलशाद गार्डन-शहीद स्थल, नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मुंडका-ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बदरपुर बॉर्डर-राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़), मजलिस पार्क-शिव विहार, जनकपुरी पश्चिम-बॉटैनिकल गार्डन एवं ढांसा बस स्टैंड-द्वारका शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– प्यासी दिल्ली के लिए नहीं पसीजा हिमाचल का दिल, SC में ‘पानी’ पर लिया यू-टर्न

यूपीएससी की परीक्षा तीन फेज में

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा 2024 के बाद मेंस एग्जाम होगा, इसके बाद इंटरव्यू. तीनों फेज पास करने वाले कैंडिडेट्स को रैंक के आधार पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और अन्य पदों पर सेवा के लिए चुना जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top