All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

इन 8 चीजों की गंध से कोसों दूर भागते हैं सांप, घर में आज ही करें ये काम, बहुत काम आएगी ये जानकारी

Snake Repelling Smells: सांपों को ह‍िंदू धर्म में देवता तुल्‍य मानकर पूजा जाता है. लेकिन वहीं इस जहरीले जीव का ज‍िक्र होते ही शरीर में स‍िहरन भी पैदा हो जाती है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि ज‍िस जहरीले जीव से इंसान इतना घबराता है, वो जहरीले नाग क‍िस चीज से भागते हैं? आइए आपको बताते हैं इसके बारे में.

ये भी पढ़ें – चांद जैसा चमकता चेहरा चाहिए? हफ्ते में एक बार लगाएं ये फ्रूट फेस पैक, खिल उठेगी मुरझाई त्वचा

Snake Repelling Smells: सांप एक ऐसा जीव है, ज‍िसकी भारतीय संस्‍कृति में खूब मान्‍यता है. इसे जहां ह‍िंदू धर्म में देवता तुल्‍य मानकर पूजा जाता है. लेकिन वहीं इस जहरीले जीव का ज‍िक्र होते ही शरीर में स‍िहरन भी पैदा हो जाती है. सांप को सही तरीके से टैकल करना हर क‍िसी की बात नहीं है. ऐसे में यदि घर में यहां आसपास कहीं सांप निकल आए तो अक्‍सर लोगों में घबराहट देखने को म‍िलती है. लेकिन क्‍योंकि इसकी पूजा होती है, इसलिए कई लोग सांप न‍िकलने पर उसे मारना नहीं चाहते. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि ज‍िस जहरीले जीव से इंसान इतना घबराता है, वो जहरीले नाग क‍िस चीज से भागते हैं? दरअसल एक्‍सपर्ट्स की मानें तो दुनिया में कुछ चीजों की गंध ऐसी होती है, ज‍िसे सांप बर्दाश्‍त ही नहीं कर पाते. आइए बताते हैं आपको इन चीजों के बारे में.

ये भी पढ़ें – Father’s Day 2024 Gift Idea: फादर्स डे पर पिता को गिफ्ट में दें ये चीजें, रिश्ते होंगे मजबूत

अक्‍सर पहाड़ी इलाकों, तालाब, पार्क के पास आद‍ि जगहों के पास बने घरों के आसपास सांप नि‍कलते हैं. ऐसे घरों में अक्‍सर सांप न‍िकलते हैं. कई लोग सांप देखते ही घबराहट में ड़डा लेकर उसे मारने-पीटने न‍िकल पड़ते हैं. लेकिन व‍िशेषज्ञों की मानें तो र‍िहायशी इलाकों में जब सांप क‍िसी घर में आ जाए तो उस समय वह खुद काफी घबराया होता है. ऐसे में वह खुद की रक्षा के लि‍ए वह काफी आक्रामक हो जाता है. ऐसी स्‍थ‍िति से बचने के लिए अगर आप अपने आसपास इन चीजों की गंध रखते हैं तो सांप आसपास फटकेंगे ही नहीं.

ये भी पढ़ें – Happy Father’s Day Wishes: पापा को फादर्स डे विश करने के लिए भेजें टॉप-25 मैसेज व शायरी, बन जाएगा दिन यादगार

इन चीजों की गंध से भागते हैं सांप

– लहसुन और प्‍याज 2 ऐसी चीजे हैं और हर घर में पाई जाती हैं. क्‍या आप जानते हैं कि सांपों को इन दोनों ही चीजों की गंध बर्दाश्‍त नहीं होती है.

– सांप को पुदीना और तुलसी के पौधों से न‍िकलने वाली गंध भी बर्दाश्‍त नहीं होती है. यही वजह है कि सालों से भारतीय घरों में तुलसी का पौधा जरूर लगाया जाता है.

– एज-एन‍िमल नाम की वेबसाीट के मुताब‍िक 14 ऐसी चीजें होती हैं, ज‍िनकी गंध सापों को बर्दाश्‍त नहीं होती हैं.

– इसके अलावा अगर नींबू का रस, स‍िरका और दालचीनी के तेल का म‍िलाकर स्‍प्रे कर द‍िया जाए तब भी सांप के आने के चांस बहुत कम हो जाते हैं.

– सांपों को अमोन‍िया गैस की गंध भी बेचैन कर देती है. इस गंध से भी वह दूर भागते हैं.

– सांपों को शोर से भी काफी डर लगता है. एक र‍िसर्च के मुताब‍ि‍क सांप अपनी सुनने की क्षमता के जरिए ही अपना भोजन ढूंढते हैं.

– सांपों को म‍िट्टी के तेल की गंध भी बर्दाश्‍त नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top