Medicamen Organics NSE SME IPO: अगर आप किसी इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। अगले सप्ताह एक और बड़ी कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। यह आईपीओ मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स (Medicamen Organics IPO) का है। निवेश के लिए यह आईपीओ 21 जून को खुलेगा और निवेशक इस इश्यू में 25 जून तक पैसे लगा सकते हैं। मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स आईपीओ का प्राइस बैंड 34 रुपये तय किया गया है।
ये भी पढ़ें – Stock Market Holiday Today: स्टॉक मार्केट में आज नहीं होगा कामकाज, बकरीद के चलते बंद रहेंगे बाजार
क्या है डिटेल?
आईपीओ लॉट का साइज 4,000 शेयर है और रिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹136,000 है। मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है। आईपीओ आवंटन की तारीख 26 जून है और लिस्टिंग की तारीख 28 जून है। मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स के शेयर एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे। जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज आईपीओ रजिस्ट्रार है। मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स ने FY23 में ₹22.96 करोड़ के राजस्व पर ₹95.78 लाख का शुद्ध लाभ दर्ज किया।
ये भी पढ़ें – Ixigo IPO: 18 जून को मुनाफा होगा या घाटा? लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट क्या दे रहा सिग्नल
क्या चल रहा GMP?
शेयर बाजार एनालिस्ट के अनुसार, मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स जीएमपी आज आज ₹60 प्रति शेयर पर है। मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स के शेयर ग्रे मार्केट में अपने इश्यू प्राइस से ₹60 अधिक पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयर 94 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर करीबन 177% चढ़ सकते हैं। बता दें कि बाल किशन गुप्ता कंपनी के प्रमोटर हैं।