All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

मूवी और टिकटिंग बिजनेस बेचने की तैयारी में Paytm, जानिए खरीदने की रेस में कौन है आगे

paytm

Paytm-Zomato Deal- देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) अपने मूवी और इवेंट टिकटिंग बिजनस को बेचने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी की जोमैटो के साथ बातचीत अंतिम चरण में है.

ये भी पढ़ें:- Samsung ने Paytm के साथ मिलकर Samsung Wallet किया लॉन्च, जानें यूजर्स को मिलेंगे क्या फायदे

नई दिल्‍ली.  जोमैटो (Zomato) जल्द ही पेटीएम (Paytm) का मूवी और इवेंट टिकटिंग बिजनेस खरीद सकती है. जोमैटो ने कल यानी 16 जून को ही देर रात शेयर बाजार को यह जानकारी दी. जौमेटो का कहना है कि दोनों कंपनियों के बीच इस सौदे को लोकर चर्चा चल रही है. पेटीएम अपने नॉन-कोर एसेट्स को बेचने की रणनीति पर काम कर रही है. मूवी और टिकटिंग बिजनस को बेचना भी उसकी इसी रणनीति का हिस्सा है. जानकारों का कहना है कि पेटीएम के मूवी और इवेंट टिकटिंग बिजनस की वैल्यू करीब 2,000 करोड़ रुपये है.

जोमैटो ने कहा कि यह बातचीत उसके ‘गोइंग-आउट’ बिजनेस को मजबूत करने के इरादे से की जा रही है. एक्सचेंजों को दिए गए बयान में जौमेटो ने कहा, “हम स्वीकार करते हैं कि हम लेनदेन के लिए पेटीएम के साथ चर्चा कर रहे हैं, हालांकि, इस स्तर पर कोई बाध्यकारी निर्णय नहीं लिया गया है जो बोर्ड की मंजूरी और बाद में लागू कानून के अनुसार डिस्क्लोजर की गारंटी दे.”

ये भी पढ़ें:- Windfall Tax में फिर से राहत, क्रूड ऑयल एक्सपोर्ट पर इसे ₹1950 प्रति टन घटाया गया

बिजनेस को और मजबूत करना चाहता है जोमैटो
जोमैटो का कहना है कि वह अपने बिजनेस को और मजबूत करना चाहती है और पेटीएम के साथ इस चर्चा का लक्ष्य भी यही है. मौजूदा समय में कंपनी के पास कुल 4 सेगमेंट में बिजनेस हैं और यह बातचीत भी उन्हीं बिजनेस सेगमेंट पर फोकस करने के उद्देश्य से की जा रही है.

कितनी रुपये में होगा सौदा
अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि दोनों कंपनियों के बीच सौदे की रकम क्या होगी. जोमैटो ने शेयर बाजार को दी जानकारी में भी कहा है कि अभी वह पेटीएम के साथ इस बारे में चर्चा कर रही है कि यह डील कितने रुपये की होगी. हालांकि, जानकारों का अनुमान है कि जोमैटो-पेटीएम सौदा 1,600 करोड़ रुपये से 2,000 करोड़ रुपये के दायरे में होगा. अगर जोमैटो की पेटीएम के साथ डील पक्की हो जाती है तो फूड डिलीवरी कंपनी ट्रैवल, मूवी टिकट बुकिंग और साथ ही साथ देशभर में होने वाले कई तरह के आयोजनों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेगी.

ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel: जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के भाव; जानिए आपके शहर का हाल

Paytm शेयर में तेजी
जोमैटो की तरफ से आए इस बयान के बाद से शेयर बाजार बंद है. पिछले एक महीने से पेटीएम के शेयर में तेजी आई है. एक महीने में पेटीएम का शेयर 23 फीसदी चढ चुका है. हालांकि, अंतिम कारोबारी दिन यानी 14 जून को Paytm का शेयर NSE पर 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 423.60 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, Zomato का शेयर प्राइस 0.68 % उछलकर 186.19 रुपये पर बंद हुआ था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top