All for Joomla All for Webmasters
वायरल

रानू मंडल के बाद वायरल हुई ये दादी, यूजर्स को याद आई लता मंगेशकर- Video Viral

Baharo Phool Barsao Sing By Old Women: सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला का बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है , ये वायरल वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है

ये भी पढ़ें– Metro Ka Video: मेट्रो में अचानक अटक गया शख्स का पैर, फिर जो नजारा दिखा दिल छू लेगा | देखें वीडियो

Baharo Phool Barsao Sing By Old Women: सोशल मीडिया पर आए जिन कुछ ना कुछ वायरल होता ही रहता है और इसमें से कुछ सितारे तो ऐसे हैं जो रातों रात वायरल हो जाते हैं. कॉमेडी से लेकर एक्शन या फिर कई चीजें करके मशहूर हो जाते हैं. अगर आपको याद हो तो सालों पहले एक सिंगर वायरल हुई थी रानू मंडल जिसे लोगों ने लता मंगेशकर कह दिया था, हालांकि कुछ महीनों चलने के बाद वो गुमनाम हो गई. ऐसे में अब एक बार फिर से एक दादी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी आवाज से हर किसी के दिलों को जीत लिया है. वीडियो इतना मनमोहक है कि लोग इसे बार – बार देखने वो मजबूर हो रहे हैं , इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को खेत में काम करने के दौरान गाना गाते देखा जा रहा है

ये भी पढ़ेंFunny Video: झूला झूलने गए बंदे ने गिरा दिया पेड़, जो हुआ पेट पकड़कर हंसेंगे | देखें वीडियो

दादी की आवाज सुनकर लोग हुए मंत्रगुग्ध

वॉइस ऑफ यूनिक सिंगर्स नाम के इंस्टाग्राम हैंडल इस बुजुर्ग महिला का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बुजुर्ग महिला एक खेत में बैठी हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग महिला खेत में बैठकर ‘बहारों फूल बरसाओ…’ गाना गा रही हैं. उनकी गायकी को देखकर लोग उनके कॉन्फिडेंस और आवाज की तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है ‘बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है’.

यूजर्स हो गए हैं वायरल

इस गाने को सुनकर यूजर्स इस हिडन टैलेंट की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि दादी मां के लिए एक लाइक तो बनता है. एक अन्य यूजर ने कहा कि दादी मां से नेहा कक्कड़ को कुछ सीखना चाहिए. एक यूजर ने लिखा- बहुत बढ़िया दादी जी. दूसरे ने कहा- इस उम्र में ऐसी आवाज, कमाल है. तीसरे ने लिखा- सुरीली आवाज के साथ जबरदस्त कॉन्फिडेंस. हालांकि, ये वीडियो कहां का है और इसे कब शूट किया गया है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन सोशल मीडिया पर ये काफी वायरल हो रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top