All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Holiday Today: स्टॉक मार्केट में आज नहीं होगा कामकाज, बकरीद के चलते बंद रहेंगे बाजार

Stock Market Holiday Today (17 June): बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर आज ट्रेडिंग नहीं होगी. हालांकि कमोडिटी ट्रेडिंग में शाम की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

Stock Market Holiday Today (17 June): शेयर बाजार में आज (17 जून) कामकाज नहीं होगा. शनिवार, रविवार के बाद सोमवार को लगातार तीसरे दिन बकरीज (ईद-उल-अजहा ) के चलते बाजार बंद रहेगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ट्रेडिंग नहीं होगी. हालांकि कमोडिटी ट्रेडिंग में शाम की सुविधा उपलब्ध रहेगी. 

ये भी पढ़ें –  Ixigo IPO: 18 जून को मुनाफा होगा या घाटा? लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट क्या दे रहा सिग्नल

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 17 जून को इक्विटी, डेरिवेटिव और SLB जैसे सभी सेगमेंट बंद रहेंगे। वहीं, इससे पहले 15 जून और 16 जून 2024 को शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से शेयर मार्केट का कामकाज बंद रहा. मंगलवार (18 जून) को सामान्य कारोबार फिर से शुरू होगा. 

ये भी पढ़ें –  Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 8 IPO, 19 जून से मिलेगा निवेश का मौका, जानें प्राइस बैंड समेत बाकी जरूरी डिटेल

कमोडिटी में शाम को होगी ट्रेडिंग की सुविधा

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की वेबसाइटड के मुताबिक, सोमवार (17 जून) को सुबह के सेशन में कारोबार नहीं होगा. यह शाम के सेशन में ट्रेडिंग की सुविध मिलेगी. शाम का सेशन शाम 5:00 बजे से 11:30 /11:55 तक होता है. 

ये भी पढ़ें –  Aasaan Loans IPO: 19 जून से खुल रहा है NBFC एक्मे फिनट्रेड इंडिया का पब्लिक इश्यू; प्राइस बैंड, GMP समेत ये है डिटेल

इस साल 15 बंद रहेंगे शेयर बाजार 

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, साल 2024 में साप्ताहिक अवकाश (शनिवार, रविवार) को छोड़कर कुल 15 दिन स्टॉक मार्केट बंद रहेंगे. बकरीद के बाद 17 जुलाई को मुहर्रम के अवसर पर शेयर मार्केट बंद रहेगा.

इसके अलावा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 1 नवंबर को दीवाली, 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर इक्विटी, डेरिवेटिव और SLB  जैसे सभी सेगमेंट में कामकाज नहीं होगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top