All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

खुश हो जाओ Apple फैन्स… आ रहा है सबसे पतला iPhone! नाम सुनकर कहेंगे- उफ्फ, मजा आ गया

ऐप्पल सबसे पतले आईफोन पर काम कर रहा है. टीओआई की रिपोर्ट की मानें तो इस फोन को अगले साल यानी 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है. यह लाइनअप का सबसे महंगा फोन हो सकता है. 

ये भी पढ़ें:- खत्म हुआ इंतजार, OnePlus Nord CE 4 Lite 5G की आ गई लॉन्च डेट, जानिए फीचर्स के साथ संभावित कीमत

आईफोन कितना पतला हो सकता है? जवाब है कि हो सकता है कि ऐप्पल इसका नाम आईफोन स्लिम रख सकता है. खबरें आ रही हैं कि ऐप्पल सबसे पतले आईफोन पर काम कर रहा है. टीओआई की रिपोर्ट की मानें तो इस फोन को अगले साल यानी 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है. यह लाइनअप का सबसे महंगा फोन हो सकता है. 

ये भी पढ़ें:- Samsung Galaxy F15 5G Airtel Edition: सैमसंग गैलेक्सी एफ15 5G का नया अवतार, Airtel का स्पेशल डिस्काउंट ऑफर, मुफ्त 50GB डेटा

होगा सबसे पतला

याद लगता है Apple फिर से अपने पुराने दिनों में लौट रहा है, जब वो अपने प्रोडक्ट्स को जितना हो सके पतला बनाने की कोशिश करता था. लेकिन नतीजे अच्छे साबित नहीं हुए थे. लेकिन हो सकता है कि Apple ने पतलेपन के मामले को सुलझा लिया हो. उन्होंने मई में वापस नए iPad Pro को लॉन्च किया था. 

नया iPad Pro एक OLED स्क्रीन के साथ आया है, जो पिछले मॉडल्स जैसी ही बैटरी लाइफ देता है और उतना ही दमदार M4 चिप भी रखता है जितना कोई डेस्कटॉप प्रोसेसर होता है. ये सब चीजें सिर्फ 5.1mm पतले शरीर में समाए हुए हैं. यही वजह है कि Apple एक बार फिर से अपने डिवाइस को पतला बनाने पर ध्यान दे रहा है.

ये भी पढ़ें:- ट्रांसपेरेन्ट फोन के बाद अब फिर जलवा बिखेरने को तैयार है नया मोबाइल, सबसे कम कीमत में होगी एंट्री!

ऐप्पल लाएगा नए स्लिम डिवाइस

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple का मानना है कि नया पतला iPad Pro उनकी आने वाली डिवाइसों की सीरीज की शुरुआत है, जो काफी ज्यादा पतली होंगी. पिछली रिपोर्ट्स को सच साबित करते हुए, रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि कंपनी ‘बहुत ज्यादा पतले’ iPhone 17 मॉडल पर काम कर रही है, जिसे साल 2025 में लॉन्च करने की तैयारी है.

सिर्फ iPhone ही शायद पतला नहीं होगा. ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन का कहना है कि Apple और भी कई प्रोडक्ट्स को पतला बनाने पर विचार कर रहा है, जिनमें एक ज्यादा पतला Macbook Pro और Apple Watch शामिल हैं. गुरमन के मुताबिक, ये ‘एक नई तरह की डिवाइस कैटेगरी होगी, जो अपनी कैटेगरी में सबसे पतली और हल्की होगी.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top