All for Joomla All for Webmasters
खेल

रोहित को 8 और कोहली को 6 बार आउट करने वाले लेजेंड ने खेला आखिरी मैच, पहले ओवर में विकेट लेना रही खासियत

ICC T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा को 8 और विराट कोहली को 6 बार आउट करने वाले दिग्गज गेंदबाज ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल लिया है. न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने T20 वर्ल्ड कप में पापुआ न्यूगिनी के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला.

नई दिल्ली. रोहित शर्मा को 8 और विराट कोहली को 6 बार आउट करने वाले दिग्गज गेंदबाज ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल लिया है. न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने T20 वर्ल्ड कप में पापुआ न्यूगिनी के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला. बोल्ट ने न्यूजीलैंड के सुपर-8 से बाहर होने के बाद ऐलान किया था कि यह उनका आखिरी T20 वर्ल्ड कप है; वे इसके बाद कोई भी T20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे. ट्रेंट बोल्ट ने सोमवार को वर्ल्ड कप के अपने आखिरी मैच में पापुआ न्यूगिनी के खिलाफ 2 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें–  T20 World Cup 2024: सुपर-8 में किस-किस से भिड़ेगा भारत, सामने आ गया ये पूरा शेड्यूल

ट्रेंट बोल्ट के संन्यास से न्यूजीलैंड की बॉलिंग अटैक में ऐसी कमी आई है, जिसकी भरपाई जल्दी नहीं होने वाली है. ट्रेंट बोल्ट दुनिया के उन चुनिंदा गेंदबाजों में शामिल रहे जो अपने पहले ओवर में ही विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं. बोल्ट की दूसरी खासियत दिग्गज बैटर को शिकार बनाना रहा है. जैसे यदि हम भारतीय बैटर्स की बात करें तो उन्होंने सबसे ज्यादा बार रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा को को आउट किया है. ट्रेंट बोल्ट और रोहित शर्मा इंटरनेशनल मैचों में 30 बार आमने-सामने आए. इनमें से 8 बार रोहित को बोल्ट ने ही आउट किया. इसी तरह उन्होंने कोहली को 6 बार (27 मैचों में से) अपना शिकार बनाया.

ये भी पढ़ें–  Team India: भारत ही जीतेगा T20 वर्ल्ड कप 2024! बारिश लाई खुशखबरी, बना ये गजब का संयोग

अगर हम वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो उनके फेवरेट शिकार जो रूट, एलिस्टेयर कुक, जॉनी बेयरस्ट्रो और क्विंटन डिकॉक जैसे खिलाड़ी रहे हैं. बोल्ट ने इंटरनेशनल क्रिकेट (तीनों फॉर्मेट) में जो रूट को 13, जॉनी बेयरस्टो को 10, एलिस्टेयर कुक को 9 बार आउट किया. 34 साल के ट्रेंट बोल्ट ने अपने करियर में 78 टेस्ट, 114 वनडे और 61 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 317 विकेट लिए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 211 विकेट दर्ज हैं. इसी तरह 61 टी20 इंटरनेशनल मैच में बोल्ट ने 83 विकेट झटके.

ट्रेंट बोल्ट जब अपना आखिरी मैच खेलने उतरे तो न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर इयान स्मिथ ने कहा कि यकीन नहीं हो रहा कि बोल्ट अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं. लेकिन अगर यह सच है तो यह भी सच है की न्यूजीलैंड को उनके जैसा गेंदबाज दोबारा जल्दी नहीं मिलने वाला.

ये भी पढ़ें–  T20 World Cup 2024: अमेरिका ने रचा इतिहास, सुपर 8 में मारी एंट्री, पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर

ट्रेंट बोल्ट ने 2 साल पहले ही संकेत दिया था कि वे धीरे-धीरे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी मौजूदगी कम करते जाएंगे. इसी के तहत उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट का एनुअल कॉन्ट्रैक्ट का ऑफर ठुकरा दिया था. इसके बाद ट्रेंड बोल्ट न्यूजीलैंड के लिए बड़ी और महत्वपूर्ण सीरीज में तो खेलते रहे लेकिन जब कोई सीरीज कमजोर टीम से हुई तो वे नेशनल टीम की बजाय लीग क्रिकेट में शिरकत करते नजर आए. ट्रेंट बोल्ट के इस फैसले की कई क्रिकेटप्रेमियों ने आलोचना भी की. हालांकि बोल्ट के प्रशंसक उनका बचाव करते रहे. उनका कहना था कि बोल्ट बार-बार चोटिल हो रहे हैं और करियर लंबा खींचने के लिए उन्हें टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से दूरी बनानी जरूरी थी. इसी के तहत ट्रेंट बोल्ट ने टेस्ट और वनडे माचो से दूरी बनाई ताकि उनका क्रिकेट करियर लंबा खिंच सके.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top