All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

साल का दूसरा सूर्य ग्रहण होगा बेहद खास, नोट कर लें तारीख, समय और सूतक काल

surya grahan

Surya Grahan 2024: साल 2024 का दूसरा व आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा. यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा. जानिए भारत में सूर्य ग्रहण लगने की तारीख और समय.

ये भी पढ़ें:- इन 8 चीजों की गंध से कोसों दूर भागते हैं सांप, घर में आज ही करें ये काम, बहुत काम आएगी ये जानकारी

Solar Eclipse 2024: साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण अप्रैल महीने में लगा था, जो कि पूर्ण सूर्य ग्रहण था. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आया था, जिससे उसका सूतक काल भी नहीं माना गया था. अब बारी है साल का दूसरा सूर्यग्रहण लगने की. अक्‍टूबर में लगने जा रहा यह सूर्य ग्रहण वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा. इस सूर्य ग्रहण में ‘रिंग ऑफ फायर’ बनती है. खगोल विज्ञान में यह अहम घटना है. 

वलयाकार सूर्य ग्रहण क्या होता है? 

जब ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से ढंक नहीं पाता है और सूर्य का बाहरी किनारा एक चमकदार रिंग के रूप में नजर आता है. तो उसे वलयाकार सूर्य ग्रहण कहते हैं. इस सूर्य ग्रहण में सूर्य एक चमकदार छल्‍ले की तरह नजर आता है इसलिए इसे अंग्रेजी में रिंग ऑफ फायर कहते हैं. 

ये भी पढ़ें – चांद जैसा चमकता चेहरा चाहिए? हफ्ते में एक बार लगाएं ये फ्रूट फेस पैक, खिल उठेगी मुरझाई त्वचा

साल का दूसरा सूर्यग्रहण कब लगेगा? 

साल का दूसरा सूर्यग्रहण 2 अक्टूबर 2024, बुधवार को लगेगा. यह सूर्य ग्रहण रात 09 बजकर 13 मिनट पर शुरू होगा और अगले दिन अल सुबह 03 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगा. यह वलयाकार सूर्यग्रहण 6 घंटे 04 मिनट का रहेगा.

सूर्य ग्रहण का सूतक काल 

यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, लिहाजा इसका ना तो भारत पर असर होगा और ना ही भारत में इसका सूतक काल मान्‍य होगा. यानी कि पहले सूर्य ग्रहण की तरह दूसरा सूर्य ग्रहण भी भारत में नजर नहीं आएगा. 

ये भी पढ़ें – Father’s Day 2024 Gift Idea: फादर्स डे पर पिता को गिफ्ट में दें ये चीजें, रिश्ते होंगे मजबूत

यह सूर्य ग्रहण दक्षिणी अमेरिका के उत्तरी इलाकों अर्जेंटीना और पेरू, फिजी, चिली, ब्राजील, मेक्सिको, न्यूजीलैंड और प्रशांत महासागर में दिखाई देगा. .

ग्रहण के दौरान इन बातों का रखें ध्‍यान 

हिंदू धर्म में ग्रहण को अशुभ माना गया है. ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ-मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. साथ ही ग्रहण काल के दौरान कुछ नियमों का पालन करना होता है. 

– ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ, शुभ कार्य नहीं करें. इस दौरान मन ही मन भगवान का ध्यान करें. चाहें तो मंत्र जाप कर सकते हैं. 
 
– सूर्य ग्रहण के दौरान मंदिर के पट बंद रखें. भगवान को स्‍पर्श ना करें. 

ये भी पढ़ें – Happy Father’s Day Wishes: पापा को फादर्स डे विश करने के लिए भेजें टॉप-25 मैसेज व शायरी, बन जाएगा दिन यादगार

– सूर्य ग्रहण के बाद स्‍नान करें, पूरे घर में गंगाजल छिड़कें. इसके बाद ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए ग्रहण दान जरूर करें. 

– ग्रहण काल के दौरान कुछ भी खाने-पीने से बचें. सूतक काल शुरू होने से पहले ही भोजन, पानी, दूध आदि सभी खाद्य पदार्थों में तुलसी के पत्‍ते डाल दें. 

– ग्रहण के दौरान यात्रा करने से बचें, पैसे का लेन-देन ना करें, कोई महत्‍वपूर्ण निर्णय ना लें. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top