2024 Kawasaki Ninja 300 को भारत में दो नए कलर विकल्प में पेश किया गया है. नई कावासाकी का बाजार में उपलब्ध Yamaha R3, KTM RC 390, TVS Apache RR 310 जैसी गाड़ियों से मुकाबला है.
ये भी पढ़ें:- 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स, नए अवतार में लाॅन्च हुई 5-स्टार सेफ्टी वाली SUV
2024 Kawasaki Ninja 300 launched in India: अपडेटेड कावासाकी निंजा 300 बाइक का बेसब्री से इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. बाइक बनाने वाली जापान की कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने अपनी निंजा के लेटेस्ट वर्जन (2024 Kawasaki Ninja 300) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है. दिल्ली में नई बाइक 3.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है. प्री-अपडेटेड वर्जन के समान कीमत आ रही नए अवतार वाली निंजा 300 में कुछ विजुअल अपडेट दिए गए हैं. पुरानी मॉडल की तुलना में नई निंजा की लुक पहले से बेहतर है. इसके अलावा नई बाइक के डिजाइन और फीचर्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है
विजुअल अपडेट की बात करें, तो नई निंजा 300 अब दो और नए कलर विकल्प- कैंडी लाइम ग्रीन (Candy Lime Green) और मेटालिक मूनडस्ट ग्रे (Metallic Moondust Grey) में उपलब्ध है. इसके अलावा, लाइम ग्रीन पेंट (Lime Green paint) कलर विकल्प वाली बाइक नए ग्राफिक्स के साथ आती है.
ये भी पढ़ें:- Ola S1 X में आए नए फीचर्स, स्कूटर चलते समय खुद होगी रिचार्ज
New Kawasaki Ninja 300: फीचर्स
पुरानी मॉडल की तरह नई निंजा बाइक में डुअल हेडलैंप, क्लिप-ऑन हैंडलबार और स्टेप्ड सीट जैसे तमाम फीचर मिलते हैं. इसकी डिजाइन में कोई अहम बदलाव नहीं किया गया है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने बाइक में डुअल-चैनल ABS, हीट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, रेस-डिराइव्ड क्लच, हाई-टेन्साइल डायमंड चेसिस, असिस्ट और स्लिपर क्लच, डुअल थ्रॉटल वाल्व के साथ कई और फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा, निंजा 300 कावासाकी की इकलौती बाइक है जो भारत में तैयार की जाती है.
ये भी पढ़ें:- ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पेश किया ई-स्कूटर Ampere Nexus, जानें कीमत और फीचर्स
Latest Kawasaki Ninja 300: इंजन और मुकाबला
लेटेस्ट कावासाकी निंजा 300 बाइक में पुरानी मॉडल की तरह लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 4-स्ट्रोक पैरेलल फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम और 8-वॉल्व के साथ 296 cc का DOHC इंजन मिलता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6 गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसे असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ये इंजन 38.8bhp का पावर और 26.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक को ट्यूबलर डायमंड-टाइप चेसिस पर तैयार किया गया है, जिसमें 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं. भारतीय बाजार में कावासाकी निंजा 300 का मुकाबला Yamaha R3, KTM RC 390, TVS Apache RR 310, अप्रिलिया RS 457 जैसी गाड़ियों से है.