All for Joomla All for Webmasters
टेक

अब WhatsApp पर इमेज क्वालिटी की नहीं होगी चिंता, जल्द मिलने जा रहा कमाल का फीचर

whatapp

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इसमें यूजर्स को बिना किसी के ही एचडी क्वालिटी में इमेज और वीडियो फाइल साझा करने की अनुमति मिलेगी। जबकि फिलहाल एचडी ऑप्शन सेलेक्ट करना होता है। कथित तौर पर इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। आने वाले समय में इसे स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- 1 जुलाई से बंद हो जाएंगे पंजाब नेशनल बैंक के ये सेंविग अकाउंट, क्या आपका भी है PNB में अकाउंट? तुरंत चेक करें नोटिस

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। कथित तौर पर फिलहाल फीचर को टेस्ट किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- DDA Flats 2024: एक चौथाई रेट पर फ्लैट बेचेगा डीडीए, दिवाली पर दिल्ली में घर की मनोकामना होगी पूर्ण!

इस फीचर में यूजर्स को बिना किसी सेटिंग के ही एचडी क्वालिटी में फोटो और वीडियो शेयर करने की सुविधा मिलेगी। मैसेजिंग ऐप कथित तौर पर एक HD क्वालिटी डिफॉल्ट सेटिंग की टेस्टिंग कर रहा है।

बिना सेटिंग एचडी में भेज पाएंगे इमेज-वीडियो

इसमें हाई रेजॉल्यूशन वाली इमेज और वीडियो शेयर करने के बजाय किसी भी सेटिंग को इनेबल करने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि सिर्फ भेजने भर से ही ये काम हो जाएगा। फोटो या वीडियो भेजने से पहले यूजर्स को चेक करने की जरूरत नहीं होगी कि वह जो इमेज भेज रहे हैं वह एचडी क्वालिटी में है या नहीं। क्योंकि इमेज डिफॉल्ट ही एचडी क्वालिटी में सेंड हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:- Income Tax Return: 7 लाख रुपये से कम है सालाना की कमाई, तो क्या आईटीआर फाइल करना है जरूरी? जानें

कब मिलेगा फीचर?

इस फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी गई है। लेकिन, कई बीटा यूजर्स को यह फीचर मिलना शुरू हो गया है। यह फीचर Android पर WhatsApp ऐप के बीटा वर्जन 2.24.13.10 में नई डिफॉल्ट सेटिंग में देखा गया है।

संकेत मिलता है कि फीचर को फिलहाल अंतिम चरण में टेस्ट किया जा रहा है। फाइनल टेस्टिंग के बाद इसे स्टेबल यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें– 19 जून को खुलेगा फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया का IPO, 10 पॉइंट में जानिए आगामी IPO का GMP व अन्य डिटेल्स

किन यूजर्स के लिए नुकसानदायक

यह सेटिंग WhatsApp यूजर्स को निराश भी कर सकती है। क्योंकि HD रिजॉल्यूशन में मीडिया शेयर करने से फोटो और वीडियो की क्वालिटी सिक्योर रहती है। लेकिन, फीचर मिलने के बाद अगर सीधे इमेज भेजी जाएगी, जो इससे वॉट्सऐप की स्टोरेज ज्यादा घिरेगी। इसलिए स्टोरेज को लेकर प्रॉब्लम हो सकती है।

ये भी पढ़ें– Durlax Top Surface IPO: 19 जून को खुलेगा 41 करोड़ का आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत

प्लेटफॉर्म पर वीडियो के लिए अधिकतम फाइल साइज 64MB है, जो कि अगर आप लंबे क्लिप भेजने की कोशिश कर रहे हैं तो एक बाधा हो सकती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top