All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

डायबिटीज के मरीज इस वक्त करें एक्सरसाइज, तेजी से डाउन होगा शुगर का मीटर ! यकीन न हो तो कर लें ट्राई

life style

Simple Tips To Control Diabetes: डायबिटीज के मरीजों का ब्लड शुगर तेजी से बढ़ जाता है और इसे कंट्रोल करना आसान नहीं होता है. अगर आप डायबिटीज से जूझ रहे हैं, तो आपको एक्सरसाइज करने का बेस्ट टाइम जान लेना चाहिए, ताकि शुगर लेवल काबू में रहे.

ये भी पढ़ें:- साल का दूसरा सूर्य ग्रहण होगा बेहद खास, नोट कर लें तारीख, समय और सूतक काल

Best Time to Exercise If You Have Diabetes: भारत में डायबिटीज के 10 करोड़ से ज्यादा मरीज हैं. डायबिटीज को आम बोलचाल की भाषा में शुगर की बीमारी कहा जाता है. यह बेहद खतरनाक बीमारी होती है, जिसमें लोगों के शरीर का ब्लड शुगर लेवल सामान्य से ज्यादा हो जाता है और इसे जिंदगीभर कंट्रोल करना पड़ता है. फिजिकल एक्टिविटी और खाने-पीने से लेकर लाइफस्टाइल में बदलाव करने से भी शुगर लेवल पर असर पड़ता है. यही वजह है कि शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए डायबिटीज के मरीजों को सख्त नियमों का पालन करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:- कोयले की राख से नहीं, इन 3 चीजों से दांतों में आएगी दूध सी चमक, इस्तेमाल करके तो देखिए, बदगुमान दाग की हो जाएगी छुट्टी

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट और सीनियर फिजीशियन डॉ. अनिल बंसल ने News18 को बताया कि डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए लोगों को अच्छी लाइफस्टाइल, बैलेंस्ड डाइट के अलावा रेगुलर एक्सरसाइज करनी चाहिए. सभी चीजों का बेहतर संतुलन बनाने से शुगर लेवल को कंट्रोल करने में काफी मदद मिल सकती है. फिजिकल एक्टिविटी शरीर को इंसुलिन के प्रति अधिक संवेदनशील बनाती है. इससे शुगर लेवल कंट्रोल करने में आसानी होती है. हालांकि डायबिटीज के मरीजों को एक्सरसाइज के साथ समय पर दवा भी लेनी चाहिए. इसमें लापरवाही नहीं करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:- International Yoga Day 2024: कौन हैं ऋषि पतंजलि, जिन्हें माना जाता है योग का जनक ?

डॉक्टर का कहना है कि डायबिटीज के मरीजों को रोजाना सुबह-शाम कुछ देर एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए. एक्सरसाइज का मतलब वर्कआउट करना ही नहीं होता है, अगर आप वॉक भी करेंगे तो इससे शुगर लेवल पर पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा. शुगर के मरीजों को लंच और डिनर के बाद एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए. अगर लंच के बाद संभव न हो तो डिनर के बाद तो हर हाल में वॉक या एक्सरसाइज करनी चाहिए. दरअसल खाने के बाद ब्लड शुगर में उछाल आता है, जिसे एक्सरसाइज के जरिए कंट्रोल करने में मदद मिलती है.

क्या डायबिटीज के मरीजों के लिए एक्सरसाइज का कोई परफेक्ट टाइम होता है? इस सवाल पर डॉ. अनिल बंसल ने बताया कि डायबिटीज के मरीजों को खाने के बाद वॉक जरूर करनी चाहिए. आमतौर पर रात को खाने के बाद वॉक या एक्सरसाइज करना शुगर के मरीजों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. कई रिसर्च में भी इस वक्त को सबसे अच्छा माना गया है. हालांकि लोगों को कोशिश करनी चाहिए कि वे दिनभर फिजिकली एक्टिव रहें और खाने के बाद जब भी मौका मिले, तब फिजिकल एक्टिविटी जरूर करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top