ओप्पो (Oppo) ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज- Oppo Reno 12 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो फोन- Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro आते हैं। इन डिवाइसेज को पहले चीन में लॉन्च किया था। अब ग्लोबल मार्केट में भी इनकी एंट्री हो गई है। कंपनी अपने नए फोन में कई एआई फीचर ऑफर कर रही है। नए फोन 12जीबी तक की रैम और पावरफुल प्रोसेसर से लैस हैं। इनमें कंपनी 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी ऑफर कर रही है। साथ ही इन नए डिवाइसेज में 80 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग भी दी गई है। आइए डीटेल में जानते हैं ओप्पो रेनो 12 सीरीज में क्या कुछ है खास।
ये भी पढ़ें– खुश हो जाओ Apple फैन्स… आ रहा है सबसे पतला iPhone! नाम सुनकर कहेंगे- उफ्फ, मजा आ गया
ओप्पो रेनो 12 (ग्लोबल) के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2412 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह फुल एचडी+ डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1200 निट्स तक का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी दिया गया है। कंपनी ने इस फोन को 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 512जीबी के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें– खत्म हुआ इंतजार, OnePlus Nord CE 4 Lite 5G की आ गई लॉन्च डेट, जानिए फीचर्स के साथ संभावित कीमत
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें Sony LYT 600 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का 2x टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। IP65 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट रेटिंग वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ओप्पो रेनो 12 प्रो (ग्लोबल) के फीचर और स्पेसिफिकेशन
ओप्पो इस सीरीज के प्रो वेरिएंट में 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ 6.7 इंच का OLED फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रहा है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। 12जीबी की LPDDR4x रैम और 512जीबी के UFS 3.1 स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट दिया गया है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।
इसके अलावा कंपनी इस फोन में एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस ऑफर कर रही है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सीरीज के इस प्रो वेरिएंट में कंपनी कई सारे एआई फीचर ऑफर कर रही है। इनमें फोटो एडिटिंग के लिए AI Eraser 2.0, शानदार ग्रुप फोटो के लिए AI Clear Face, कटआउट्स के लिए AI Smart Image Matting 2.0 के साथ बैकग्राउंड के लिए AI Studio शामिल है।