All for Joomla All for Webmasters
टेक

Google Gemini: भारत में लाॅन्च हुआ गूगल का फ्री AI ऐप, बदलेगा ऑनलाइन सर्च का अंदाज, जानिए 5 खास बातें

Google Gemini ऐप की सबसे खास बात इसका संवादात्मक एआई सिस्टम है, जो यूजर्स के साथ सामान्य बोलचाल की भाषा में बातचीत कर सकता है.

ये भी पढ़ें– Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने तैयार किया ऐसा प्लान, कम कीमत में 70 दिन तक मिलेगा इतना कुछ

नई दिल्ली. गूगल ने भारत में अपने नवीनतम एआई (AI) आधारित ऐप, Google Gemini को लॉन्च कर दिया है. जेमिनी को एंड्रॉयड फोन के लिए उपलब्ध कराया गया है. यह ऐप हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 9 भारतीय भाषाओं के साथ भारत में उपलब्ध होगा.

Google Gemini ऐप की सबसे खास बात इसका संवादात्मक एआई सिस्टम है, जो यूजर्स के साथ बोलचाल की सामान्य भाषा में बातचीत कर सकता है. यह ऐप न केवल सवालों के सटीक और तुरंत जवाब देने में सक्षम है, बल्कि सुझाव देने, रिमाइंडर सेट करने, और व्यक्तिगत कार्यों को भी प्रबंधित करने में सहायता कर सकता है. यह ऐप टेक्स्ट, इमेज, और अन्य मल्टीमीडिया कंटेंट के माध्यम से फीडबैक दे सकता है.

ये भी पढ़ें– Google Lookup Feature: फोन में Truecaller जैसे ऐप्स की खत्म हो जाएगी जरूरत, गूगल ला रहा तगड़ा जुगाड़

गूगल जेमिनी की 5 खास बातें
बोलचाल की भाषा में बातचीत: यह आपको सामान्य बोलचाल की भाषा में जवाब देगा जिससे आप इसके फीडबैक को आसानी से समझ सकेंगे. साथ ही इसमें यूजर्स को सवालों के सटीक और तुरंत जवाब भी मिलेंगे.
पर्सनल असिस्टेंट: यह आपके लिए रिमाइंडर, नोट्स, और कई तरह के टास्क को मैनेज कर सकता है.
कंटेंट वैरायटी: यह टेस्ट और ऑडियो में जवाब देने के साथ-साथ इमेज और मल्टीमीडिया कंटेंट भी जनरेट कर सकता है.
भाषाई विविधता: यह ऐप कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिससे 9 तरह की मुख्या भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलता है.
सुरक्षा और प्राइवेसी: गूगल ने यह भी सुनिश्चित किया है कि यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा पहली प्राथमिकता होगी. ऐप में एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखते हैं.

ये भी पढ़ें– Airtel ग्राहकों की मौज, अब इस प्लान में 56 की जगह 70 दिन की मिलेगी वैलिडिटी, कीमत रहेगी पहले जैसी

लॉन्च पर सीईओ सुंदर पिचाई ने क्या कहा
Google के सीईओ, सुंदर पिचाई, ने लॉन्च के अवसर पर कहा, “भारत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है, और हम यहां के यूजर्स के लिए अत्याधुनिक तकनीक लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. Google Gemini ऐप के माध्यम से हम एआई की शक्ति को हर किसी के हाथ में देना चाहते हैं.”

गूगल ने अपने बार्ड एआई चैटबॉट को फरवरी में री-ब्रांड किया था. इसे Google Gemini के नाम से एक अलग ऐप लॉन्च किया था. हालांकि भारतीय यूजर्स को इस मोबाइल ऐप के लिए इंतजार करना पड़ा है, जिसे करीब 4 माह के बाद एक स्टैंडअलोन ऐप के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. इससे चैटबाट को पहले से ज्यादा सुविधाजनक बनाया जा सकेगा.

iOS के लिए भी जल्द होगा लाॅन्च
भारत में तेजी से बढ़ते डिजिटल मार्केट के मद्देनजर, Google Gemini का लॉन्च एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. यह ऐप विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो अपने स्मार्टफोन्स को एक पर्सनल असिस्टेंट की तरह उपयोग करना चाहते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top